अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण उपकरण निधि से 29 ग्राम पंचायतों में होगा हैण्डपम्प खनन का कार्य ,विधायक गुलाब कमरो के प्रयास से प्रदेश की पहली विधानसभा में बदल रही विकास की तस्वीर

*मनेन्द्रगढ़।* सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की
अनुशंसा पर अधोसरंचना
विकास एवं पर्यावरण उपकरण निधि से 29 ग्राम पंचायतों में 29 हैडपम्प खनन
एवं प्रतिस्थापन
कार्य हेतु 33 लाख 50 हजार व 3 ग्राम पंचायतों में बहुप्रतीक्षित पुलिया
निर्माण हेतु 24 लाख 76
हजार सहित कुल 58 लाख 26 हजार की प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की गई है।
स्वीकृत राशि अमृतधारा-लखपति के घर पास, ग्राम पंचायत डिहुली अंतर्गत
वार्ड नं 4, ग्राम
पंचायत मनवारी के अगरिया पार, चिरईपानी, मोरगा व लाखनटोला स्थित उद्यान
विभाग के रोपणी,
मलकडोल, उमरवाह एवं रामगढ़ स्थित हाई स्कूल भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर,
ओहनिया आंगनबाड़ी केंद्र, खोहरा आंगनबाड़ी केंद्र ढाब, बरौत आंगनबाड़ी
केंद्र पश्चिम पारा, नेउर
आंगनबाड़ी केंद्र, चकडांड़ आंगनबाड़ी केंद्र बिहीडांड़ व सिंघोर आंगनबाड़ी
केंद्र पटेलपारा एवं
भरतपुर व बेलिया उप स्वास्थ्य केंद्र में पृथक-पृथक 1 लाख 25 हजार की
लागत से हैंडपम्प
खनन एवं प्रतिस्थापन के कार्य कराए जाएंगे। इसी प्रकार सीरियाखोह, च्यूल,
हरचोका, तोजा,
जमथान, चंदहा, कैलाशपुर एवं कछाड़ी स्थित गौठान स्थल तथा बरौता व देवगढ़
स्थित चारागाह
स्थल में पृथक-पृथक 1-1 लाख की लागत से हैंडपम्प खनन एवं प्रतिस्थापन के
कार्य होंगे। वहीं
भरतपुर-धोबाताल स्थित रामलाल अगरिया के घर के पास 4 लाख 76 हजार की लागत से पुलिया
निर्माण का कार्य कराया जाएगा। विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में प्रदेश
की पहली विधानसभा
का दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। शिक्षा, सड़क,
स्वास्थ्य,
बिजली, पानी जैसी तमाम बुनियादी सुविधाओं को जनता को सरल एवं सहज तरीके से उपलब्ध
कराने हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। विधायक कमरो ने कहा कि विकास और जनकल्याणकारी
योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। राज्य की भूपेश
सरकार विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में
क्षेत्र में विकास की गंगा
बहेगी जितना विकास पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के 15 वर्षों कार्यकाल में
नहीं हुआ उतना आने वाले
समय में देखने को मिलेगा। विधायक कमरो ने कहा कि पूरे राज्य में विकास की
गति रफ्तार पकड़
रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *