मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार की अध्यक्षता में मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

रायपुर:- 25 अगस्त, 2023

    आज दिनांक 25 अगस्त, 2023 को रायपुर रेलवे मंडल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में डीआरयूसीसी सदस्यों सहित अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष मिश्रा (इन्फ्रास्ट्रक्चर) , अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री आर. के साहू ,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ.विपीन वैष्णव एवं रायपुर मंडल के संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हुए । 

   इस बैठक में सर्वप्रथम समिति के सचिव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. विपीन वैष्णव द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत परिचय कराते हुए डीआरयूसीसी मीटिंग के महत्व के बारे में बताया गया । डीआरयूसीसी मीटिंग रेल प्रशासन एवं यात्रियों के मध्य सेतु का काम करने वाले सदस्यों की समिति है । जिसमें वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रो से 15 सदस्य नामित है, जिसमें माननीय विधायक श्रीमती अनीता योगेन्द्र शर्मा सहित 10 सदस्य उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ उधोग महासंघ रायपुर, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, कन्फ़ेडरशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स, छत्तीसगढ़ रेल यात्री संगठन, दैनिक रेल यात्री सेवा संघ, माननीय सांसदों द्वारा नामित सदस्य, अंतराष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति, अखिल भारतीय दिव्यांग चेतना परिषद् के सदस्य शामिल हुए । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य रेल उपयोगकर्ता की समस्याओं एवं यात्री सुविधाओं एवं यात्री सुविधा विकास एवं परियोजनाओं से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श कर बैठक में लिए गए निर्णय को यथासंभव कार्यान्वित करना है, रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई गई सेवाओं इन सुविधाओं के विकास एवं नई सुविधाओं के बारे में जनसाधारण के हितों से संबंधित विषयों पर विचार विमर्श किया गया। 
 मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि रायपुर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति द्वारा समय समय पर प्राप्त होने वाले सुझावों अति महत्वपूर्ण है जिसके कारण गुणवत्ता में सुधार होता है। रायपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में लगातार विस्तार हुआ है एवं दिन प्रतिदिन यात्रियों की आवश्यकता के अनुसार रायपुर मंडल सभी सुविधाओं को उपलब्ध करा रहा है ।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डा. विपीन वैष्णव ने सभी सदस्यों को बहुमूल्य सुझावों के लिए आभार प्रकट करते हुए इस बैठक में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया । आप सभी अपने बहुमूल्य सुझाव हमारी टीम को देते रहे उन पर शीघ्रता से अमल किया जाएगा, जोन स्तर के निर्णयों के लिए उन्हें वहां प्रेषित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *