रायपुर – 05 अक्टूबर, 2023
मध्य रेलवे के मुंबई मण्डल के वाडी बन्दर नया कोचिंग डिपो को तीसरी रेलवे एवं सातवी लाइन से जोडने का कार्य किया जाएगा । यह प्री-नॉन इंटरलोंकिंग का कार्य दिनांक 05 से 07 अक्टूबर, 2023 तक किया जायेगा ।
इस कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलाने वाली कुछ गाड़ियों को बीच में समाप्त एवं कुछ को देरी से रवाना किया जाएगा, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
देरी रवाना होने वाली गाड़ी: –
- दिनांक 07 अक्टूबर, 2023 को मुंबई से छूटने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस को मुंबई से 03 घंटे 35 मिनिट देरी रवाना होगी ।
बीच में समाप्त होने वाली गाडियाँ : – - दिनांक 05 अक्टूबर, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा–मुंबई मेल एक्सप्रेस ठाणे स्टेशन समाप्त होगी । यहा गाड़ी अंधेरी एवं भांडुप के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 06 अक्टूबर, 2023 को हावड़ा से छूटने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई सुपर फास्ट एक्सप्रेस ठाणे स्टेशन समाप्त होगी । यहा गाड़ी अंधेरी एवं न्यू मुलंद गुड के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 06 अक्टूबर, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा–मुंबई मेल एक्सप्रेस दादर स्टेशन समाप्त होगी ।
रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है ।