रायपुर – 06 अक्टूबर 2023
रेलवे प्रशासन द्वारा शहडोल क्षेत्र के लोगों की बहूप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुये इस क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा हेतु नागपुर एवं शहडोल के मध्य 11201/11202 नागपुर-शहडोल-नागपुर ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू किया जा रहा है । इस ट्रेन का विधिवत शुभारंभ शहडोल रेलवे स्टेशन से उदघाटन स्पेशल के रूप में दिनांक 05 अक्टूबर 2023 को किया गया था |
इस गाड़ी के शुरू होने से इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा हेतु महानगर नागपुर के लिए तीव्र गति के साथ सुगमता से पहुंचने की सीधी सुविधा मिलेगी । साथ ही पूरे क्षेत्र में व्यापारिक तथा आर्थिक गतिविधियों के उन्नयन में इस ट्रेन की महत्वपूर्ण भूमिका सिद्ध होगी । यात्रियों के परिवहन के साथ ही इस क्षेत्र के विभिन्न उत्पादों का भी परिवहन संभव हो सकेगा । छात्रों को बेहतर उच्च शिक्षा के लिए नागपुर तक पहुंच आसान होगा । नागपुर दक्षिण भारत में प्रवेश का प्रथम द्वार है । इस ट्रेन सेवा ने इस द्वार पर सीधे दस्तक दी है, अब इस क्षेत्र से दक्षिण भारत की यात्रा करना और आसान हो जाएगा ।
गाड़ी संख्या 11201/11202 नागपुर-शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 08 अक्टूबर 2023 से किया जाएगा । गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, नागपुर से 08 अक्टूबर 2023 से प्रतिदिन 08.00 बजे छूटेगी तथा 22.00 बजे शहडोल पहुंचेगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस, शहडोल से 09 अक्टूबर 2023 से प्रतिदिन 05.00 बजे छूटेगी तथा 18.00 बजे नागपुर पहुंचेगी | यह गाड़ी 01 एसएलआरडी, 01 एसएलआर, 05 सामान्य, 07 स्लीपर, 03 एसी-3 तथा 01 एसी-2 सहित कुल 18 कोचों के साथ चलेगी |
इस गाड़ी का नियमित समय सारणी इस प्रकार है 👇