रायपुर 11 अक्टूबर.
राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अवसर पर दिनांक 10.10.2023 को रायपुर जीपीओ (छ.ग.) में मंहत कालेज रायपुर के छात्रो के द्वारा शैक्षणिक भ्रमण किया गया। जिसमें भारतीय डाक विभाग से श्रीमति गुलनाज नसरीन खान, छ0ग0 परिमंडल कायार्लय रायपुर से श्री सौरभ असाटी सहायक निदेषक, श्री जे0एस0पारधी सहायक निदेषक के द्वारा डाक बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैक, फिलाटेली आदि के विषय में जानकारी दिया गया रायपुर जी0पी0ओ0 के वरिष्ठ डाकपाल श्रीमति गुलनाज नसरीन खान ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘संचार क्रांति के इस आधुनिक युग में डाकघर द्वारा भी आधुनिक तकनीको व डिजीटलीईजेषन के साथ-साथ कदम से कदम मिलाकर जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगो तक पहुचाया जा रहा है ’’ सौरभ असाटी सहायक निदेषक द्वारा छात्रों को ढाई आखर प्रतियोगिता के विषय मे जानकारी दिया जिसमें भाग लेकर किसी भी उम्र के व्यक्ति राष्ट्रीय स्तर 50000/- व प्रादेषिक स्तर पर 25000/- रू तक के इनाम जीत सकते है, साथ ही दीनदयाल स्पषर् छात्रवृत्ति योजना के विषय में भी श्री असाटी के द्वारा जानकारी दिया गया। जिसकी अधिक जानकारी रायपुर जी0पी0ओ0 या नजदीकी डाकघर द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। श्री जे0एस0 पारधी सहायक निदेषक द्वारा डाकघर में कैरियर के अवसर के विषय में जानकारी दी गई। इस अवसर उपस्थित मंहत कालेज रायपुर के कामसर् विभाग के विभागाध्यक्ष श्री कुलदीप शांडिल्य द्वारा छात्रो को वतर्मान समय में वित्तिय जागरूकता के महत्व को बताया गया, इस अवसर मंहत कालेज रायपुर के प्राध्यापक गण डाक विभाग के कमर्चारी, वरिष्ठ नागरिक आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर छात्रों, एजेंट्स व उपस्थित नागरिकों ने अपने बहुमुल्य सुझाव दियें भविष्य में डाक विभाग द्वारा इस प्रकार के लोककल्याणकारी आयोजन किया जाता रहेगा ।