संचालक न्यूनतम रिजर्व स्टॉक रखें उपलब्ध… कलेक्टर
मनेन्द्रगढ़/13 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा की अध्यक्षता में कार्यालय कलेक्टर कक्ष में जिले के समस्त पेट्रोल एवं डीजल पम्प के संचालकों की बैठक आयोजित की गई। विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा होते ही जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। बैठक में उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन की अवधि में पेन्ट्रोल पम्प संचालक 3000 लीटर डीजल तथा 3000 लीटर पेट्रोल का स्टॉक रखें, साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी आम नागरिकों पेट्रोल डीजल के लिए परेशान न होना पडे़। उन्होंने ई-पेमेन्ट को बढ़ावा देने तथा कम से कम नगदी लेन देन करने का निर्देश देते हुए कहा कि न्यूनतम रिज़र्व स्टॉक उपलब्ध रखें।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर प्रवीण कुमार भगत, खाद्य अधिकारी संजय कुमार ठाकुर, सहायक खाद्य निरीक्षक जतिन देवांगन, फूड इंस्पेक्टर सदानन्द पैकरा, दीपक प्रधान सहित जिले के समस्त पम्प संचालक उपस्थित रहे।