ब्रह्माकुमारीज द्वारा आई टी बी पी कैंप में अलविदा तनाव

राजनांदगांव – वरदान भवन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा बल्देव बाग स्थित इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवानों के लिए अलविदा तनाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह एक दिवसीय कार्यक्रम आई टी बी पी के आपदा प्रबंधन अधिकारी के विशेष आमंत्रण पर आयोजित किया गया था । इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्माकुमारीज आश्रम से पधारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रभा बहन जी ने उपस्थित सभी आई टी बी पी के जवान भाईयो को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय देश दुनिया की परिस्थितियां निरंतर खराब होती जा रही है ऐसे में हर मानव स्वयं को तनावग्रस्त महसूस कर रहे है और हमारे देश के रक्षक जवान भाई भी इससे अछूते नहीं है । परंतु यदि देश के रक्षक ही तनाव में रहेंगे तो देश की रक्षा कैसे करेंगे । देश सुरक्षित रहे इसके लिए जवान भाईयो का तन के साथ साथ मन से भी शक्तिशाली रहते हुए तनावमुक्त रहना अति आवश्यक है । दीदी जी ने जवान भाईयो को सदा तनावमुक्त रहने के लिए कहा कि एक तो हमे सदा सकारात्मक रहना चाहिए कितनी भी बड़ी चुनौती जीवन में आ जाए सकारात्मक सोच के साथ उस पर विजय प्राप्त किया जा सकता है । साथ ही हमे अपनी तुलना कभी किसी से नही करनी चाहिए । हर इंसान अपने में अद्वितीय है परमात्मा ने हर इंसान को कोई न कोई विशेषता जरूर दिया है । जीवन में मिला है उसी से खुश रहे । और सदा सबके प्रति मन में शुभभावना रखे देने की भावना रखे इससे हमारा मन सदा प्रफुल्लित रहेगा और हम तनाव से मुक्त रहेंगे । साथ ही साथ हम प्रतिदिन राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करे । इससे हमारा मन परमात्मा से जुड़ेगा तथा हमे असीम शक्ति की प्राप्ति होगी । अपने वक्तव्य के अंत में दीदी जी ने सभी को राजयोग के अभ्यास द्वारा गहन शांति की अनुभूति कराई । तथा सभी को वरदान भवन आकर राजयोग का कोर्स करने का निमंत्रण भी दिया । कार्यक्रम के प्रारंभ में ब्रह्माकुमार झालम भाई ने सभी को संस्था का परिचय दिया तथा कार्यक्रम का उद्देश्य बताया । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी पूनम बहन जी , आई टी बी पी के आपदा प्रबंधन अधिकारी तथा वहा के पचास – साठ आर्मी के जवान भाई उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *