एमसीबी -भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छ ०ग० के ब्लॉक इकाई खड़गवां जिला एम ०सी ०बी० में प्रतिवर्ष की भांति भारत स्काउट्स एवम गाइड्स स्थापना दिवस 07 नवंबर को सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन ब्लॉक स्तर पर शा०उ०मा ०वि० तामडांड में जिला शिक्षा अधिकारी व पदेन जिला आयुक्त स्काउट अजय मिश्रा के निर्देशन एवम विकास खण्ड शिक्षा बलविंदर सिंह के मार्गदर्शन में सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शैलेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में, प्राचार्य तामडांड रघुपाल सिंह ,गनपत सिंह वरिष्ठ स्काउटर व सेवानिवृत्त प्रधानपाठक एवम कपूर सिंह प्रधानपाठक तामडांड के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। स्कूल स्तर पर शा०हाई स्कूल दुबछोला में सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड सरगुजा संभाग श्रीमती जेरमिना एक्का के मुख्य आतिथ्य और इरशाद अहमद सिद्दीकी वरिष्ठ स्काउटर व सेवानिवृत्त प्रधानपाठक के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक सचिव जितेंद्र सिंह ने किया।
विकास खण्ड स्तर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा के उपरांत अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के नेतृत्व कर्ता ए० एस० टी० सी ०स्काउट शैलेंद्र मिश्रा ने स्काउट गाइड स्थापना दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्काउटिंग की शुरुआत 1907 ईस्वी में की गई थी। भारत में स्काउटिंग मदन मोहन मालवीय, हृदय नाथ कुंजरू, वी ०वी०बोस,एनी बेसेंट आदि के प्रयासों से 1909 ईस्वी में आई, लेकिन भारत में अलग-अलग नामों से आंदोलन को चलाया जा रहा था। जैसे बालचर सेवा समिति, बॉयज स्काउट्स एसोसिएशन, हिंदुस्तान स्काउट्स एसोसिएशन, गर्ल गाइड इन इंडिया आदि शामिल थे। 7 नवंबर 1950 ईस्वी को सभी संगठन को विलय कर संपूर्ण भारत में एक संगठन बनाया गया जिसे भारत स्काउट्स और गाइड्स के नाम से जाना जाता है। तब से संपूर्ण भारत में सात नवंबर को स्थापना दिवस पूरे भारत वर्ष के मनाया जाता है।साथ ही मिश्रा ने स्काउट गाइड के बच्चों को शैक्षिक गतिविधियों के साथ शैक्षिकोत्तर कार्य के रूप में स्काउट की नियम, सिद्धांत अनुरूप कार्य कर एक बेहतर नागरिक बनने का आह्वान किया।
ए ०एस ०ओ ०सी०सरगुजा श्रीमती जेरमिना एक्का ने अपने उद्बोधन में स्थापना दिवस प्रतिवर्ष क्यों मनाते है इसकी जानकारी देते हुए स्काउट गाइड के सिद्धांतों व स्काउट विधि अनुसार कैसे कार्य कर अपने जीवन में आत्मसात करते हुए बेहतर नागरिक बने जानकारी साझा किया।कार्यक्रम में मंच संचालन जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शांतनु कुर्रे ने किया।
कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त द्वय दानबहादुर सिंह और सोनम कश्यप तथा स्काउटर जीवन टोप्पो,विनोद कुमार, डेगमन राजवाड़े,राजेंद्र जायसवाल, वंशगोपाल,उत्तम साहू,रविन्द्र पैकरा,जगन्नाथ यादव,सुनील कुमार,देव सिंह,विजय यादव,के०प्रफुल्ल रेड्डी गाइड कैप्टन श्रीमती अंजू महंत,श्रीमती सरस्वती देवी उपस्थित रहे।