भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष प्रेक्षकों ने निर्वाचन तैयारियों की ली जानकारी
आदर्श आचार संहिता का जिले में कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के दिये निर्देश
मनेंद्रगढ़/8 नवम्बर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु नियुक्त विशेष प्रेक्षकों के द्वारा द्वितीय चरण के निर्वाचन संबंधी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। विशेष सामान्य प्रेक्षक श्री धर्मेन्द्र एस. गंगवार (पूर्व आईएएस), विशेष व्यय प्रेक्षक श्री राजेश टुटेजा (पूर्व आईआरएस) एवं पुलिस प्रेक्षक श्री अनिल कुमार शर्मा (पूर्व आईपीएस) ने संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकाररी श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने ज़िला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का दौरा कर निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों ने जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की और मतदान दिवस पर मतदाताओं द्वारा सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली।
समीक्षा के दौरान सर्वप्रथम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की गई। तीनों पर्यवेक्षकों द्वारा गंभीरता पूर्वक देखा गया। तैयारियों की बारी-बारी से समीक्षा किया गया। सबसे पहले अवगत कराया कि 45 प्रतिशत वोटर इंर्फोमेशन स्लिप का वितरण घर-घर जाकर डोर टू डोर किया जाये। विशेष ऑब्जर्वरों द्वारा निर्देश दिया गया कि शत प्रतिशत वोटर स्लिप का वितरण समय सीमा पर किया जाये साथ ही ए.एस.डी. सूची समय सीमा पर तैयार कर मतदान दलों को उपलब्ध कराया जाये।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि 100 प्रतिशत मतदाता सूची का वितरण किया जायेगा तथा ए.एस.डी. सूची की भी तैयारी की जायगी। निर्वाचन आयोग द्वारा होम वोटिंग किये जाने के संबंध में पर्यवेक्षक द्वारा निर्देश दिया गया कि शत प्रतिशत होम वोटिंग किया जावे, ज्ञातव्य है कि जिले में 80 प्लस एवं दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 147 मतदाताओं का घर-घर जाकर माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर आफिसर तथा अभ्यर्थियों के उपस्थिति में शत-प्रतिशत मतदान कराया गया।
जिले के सभी मतदान केन्द्र 388 की जानकारी दी गई। ज्ञातव्य है कि जिले में 30 महिला मतदान केन्द्र 10 आदर्श मतदान केन्द्र और 2 युवा मतदान केन्द्र 2 दिव्यांग मतदान केन्द्र का गठन किया गया है। कम्यूनिकेशन प्लान के बारे में जानकारी लिया गया जिले में 366 स्थानों पर कम्यूनिकेशन उपलब्ध है, तथा 22 शेडो एरिया है यहां पर वायरलेस की व्यवस्था की जा रही है।
पर्यवेक्षक द्वारा जिन मतदान केन्द्र में पिछले चुनाव में लो टर्न वोटर विधानसभा क्षेत्र क्र. 01 में कुल 06 मतदान केन्द्र है तथा विधानसभा क्षेत्र 02 में 18 मतदान केन्द्र है इनकी समीक्षा करने के निर्देश दिये गये । राज्य के औसत से इस क्षेत्र में कम मतदान केन्द्र का कार्य किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी को सलाह दी गई कि कम मतदान के कारण का तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोल प्रबंधन के साथ बैठक कर इस क्षेत्र में राज्य के औसत से अधिक मतदान हेतु विशेष प्रयास किया जाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि स्वीप की गतिविधियां तो चल रही है। लेकिन पूर्ण वोटर टर्न आउट क्यों नहीं हो रहा है। इस पर प्रेक्षक के द्वारा कमियों का ऑकलन कर अधिक से अधिक मतदान हेतु उपाय किये जाये खदान प्रबंधन के अधिकारियों से चर्चा कर मतदाताओं को मतदान केन्द्र में अधिक से अधिक सुविधा प्रदान किया जाये। जिससे कि लो टर्न ऑउट वाले क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान हो सके। साथ ही खदान में कार्य कर रहे जो शिफ्ट में है उनको भी मतदान सुविधा हेतु निर्देशित किया जाये। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यदि कोई मतदाता को मतदान केन्द्र तक (एसईसीएल क्षेत्र) में पहुंचने कठिनाईयां होती है तो उन्हें नियमानुसार सुविधा प्रदान की जाये। इसी प्रकार ग्रामीण एवं शहरी मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधा छाया, पानी की व्यवस्था की जाये।
विशेष आब्जर्वरों द्वारा विशेष रूप से आदर्श आचार संहिता का जिले में कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। जिले में सतत निरीक्षण के तहत समस्त वाहनों, शासकीय वाहन, प्रचार-प्रसार वाहन, अभ्यर्थियों के द्वारा उपयोग किये जाने वाले के साथ-साथ एम्बुलेंश, कम दूरी तथा अधिक दूरी वाले यात्री वाहनों का भी एफएसटी, एसएसटी, मजिस्टेªट के द्वारा सघन जांच किये जाने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री ललीत मोहन रयाल, पुलिस प्रेक्षक के.वी. मोहन राव, व्यय प्रेक्षक श्री सौरभ नारायण नायक, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल सिदार, रिटर्निंग अधिकारी श्री मूल चन्द चोपड़ा, श्रीमती अभिलाषा पैकरा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल सिदार, जिला पंचायत सीईओ श्री आशुतोष चतुर्वेदी, व्यय नोडल श्री विजयेन्द्र सारथी उपस्थित रहे।