अधिवक्ता सहित विभागीय अधिकारियों हुई बैठक
कोरिया 21 नवम्बर, 2023/जिला बैकुंठपुर-कोरिया के सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार ध्रुव द्वारा 16 नवम्बर 2023 को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित नेशनल लोक अदालत के सम्बन्ध में जिला अधिवक्ता संघ कोरिया के अधिवक्ता, जिले में संचालित सभी बैंक, नगर पालिका परिषद, विधुत विभाग बीमा कंपनियों के अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए थे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री ध्रुव ने लोक अदालत में लंबित प्रकरणों के निराकरण के सम्बन्ध में उपस्थित अधिवक्ताओं व अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लंबित प्रकरणों को त्वरित निराकरण करें, व्यक्तिगत रूचि लेते हुए ऐसे सभी जनहित के मुद्दे को शीघ्र निराकरण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
श्री ध्रुव ने कहा कि पक्षकारों, जरूरतमंदों को लोक अदालत के महत्व और उनके उद्देश्य को बेहतर तरीके जानकारी देने के लिए ऐसे आयोजन जरूरी होते हैं। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत प्रत्येक जरूरतमन्द लोगों को हर सम्भव मदद की जाए। उन्होंने कहा कि पीड़ित या पीड़ित परिवारों को त्वरित निर्णय, पारदर्शी व जवाबदेही के साथ न्याय दिलाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनय कुमार प्रधान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बैकुंठपुर श्री मोहन सिंह कोराम सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुंठपुर श्री विरेन्द्र सिंह उपस्थित थे।