कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव सहित मनेन्द्रगढ़ व भरतपुर सोनहत के प्रत्याशियों ने ली संयुक्त प्रेसवार्ता

,

कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल पर लगाये गंभीर आरोप…

एमसीबी। मनेन्द्रगढ़ से कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं के द्वारा अपने ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ किये जा रहे बयानबाजी को लेकर भरतपुर सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरो, मनेन्द्रगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अधिवक्ता रमेश सिंह और कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव
ने संयुक्त पत्रकार वार्ता ली। इस दौरान कांग्रेस के तीनो नेताओं ने बड़े नेताओं के विरुद्ध टीका टिप्पणी करने वाले कांग्रेसी नेताओं पर कार्यवाही करने की मांग की. साथ ही पार्टी के साथ गद्दारी करने वाले लोगों पर कार्यवाही की मांग की। पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि मनेंद्रगढ़ से पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को उन्हें हराने के लिए सहयोग किया.एक साल से उनके खिलाफ काम कर रहे थे. वहीं मनेन्द्रगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह ने भी पूर्व विधायक विनय जायसवाल पर गम्भीर आरोप लगाये। उन्होंने कहा सर्वे के बाद मुझे टिकट दी गई थी विनय का आरोप गलत है कि मैं जीतने योग्य प्रत्यासी नहीं था. वे अवैध कार्यो के मामले में बदनाम थे इसलिए उनकी टिकट काटी गई। चन्दन यादव को यदि 7 लाख दिए थे तो उस समय क्यों नहीं बोले जब इनका टिकट कटा था. ये कांग्रेस को हराने का काम किया है. डॉक्टर विनय जायसवाल व उनके समर्थकों ने भाजपा का खुल कर प्रचार किया है। वहीँ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा यदि 2018 में मैंने विनय जायसवाल के खिलाफ काम किया तो उसकी शिकायत क्यो नही की. चिरमिरी से 2000 वोट और खड़गवां में ज्यादा वोट मिले थे। ऐसे लोगो के ऊपर कार्यवाही करते हुवे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।कांग्रेस पार्टी के साथ चुनाव में गद्दारी करने वाले फूल छाप कांग्रेसियों पर होगी बड़ी कार्रवाई प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक गुलाब कमरो कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह जिला एम,सी बी अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव थे उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *