स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न


कोविड की दस्तक से पूर्व ही स्वास्थ्य विभाग को दिये आवश्यक दिशा निर्देश 
कोविड के नियमों का पालन अवश्य करें
डरने की जरूरत नहीं सचेत रहना ज्यादा जरूरी…कलेक्टर 
मनेंद्रगढ़/24 दिसम्बर 2023/
 कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा की अध्यक्षता में  आने वाले कोविड नये वेरियेन्ट के बारे में समस्त स्वास्थ्य विभागीय को निर्देश देने हेतु वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। े। समस्त अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी समय पर अस्पताल में उपस्थित रहें। उन्होंने कहा समस्त स्वास्थ्य विभाग को निर्धारित समय से पूर्व कोई भी अपना कार्यस्थल न छोड़े। खण्ड चिकित्सा अधिकारी तथा खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों का सतत निरीक्षण करें। मैदानी कर्मचारी सभी मुख्यालय में रहकर कार्य करना सुनिश्चित करें। स्व प्रेरित होकर सभी अपना कार्य जिम्मेदारी से करें। अपने चिकित्सालय में कोविड के नये वेरियेन्ट के संबंध में मॉक ड्रिल करें। सभी उपकरणों की जांच कर ले तथा जिन्हे मरम्मत की आवश्यकता है, उसे समय से बनवा लें। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों को लक्ष्य निर्धारित करते हुये कोविड के सैम्पलिंग करने के निर्देश दिये गये। 25 दिसंबर 2023 को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाना है, जिसमें सभी अस्पतालों में श्रमदान करते हुए विशेष साफ-सफाई के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जाना सुनिश्चित करें। जो अधिकारी, कर्मचारी अच्छा कार्य करेंगे, उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। ड्यूटी अवधि में कोई भी अधिकारी, कर्मचारी बिना सक्षम अधिकारी के स्वीकृत बिना यदि अनुपस्थित पाया जाता है, तो कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये है। आम जनता के प्रति अपना विश्वास बनाए, सभी की मदद करें। उन्होंने आयुष्मान कार्ड के प्रगति पर संतोषजनक प्रगति नहीं पाये पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। जिसमें वृद्धि लाने हेतु कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। टी.बी. मुक्त पंचायत के संबंध में लक्ष्य के अनुरूप जांच कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिले में शत-प्रतिशत सिकल सेल जांच करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले के अधोसंरचना, मानव संसाधन, उपकरण की जानकारी, लॉजिस्टिक की जानकारी के साथ कोरोना से बचाव हेतु बनाये गये कार्य योजना से सभी को अवगत कराया, तथा आवश्यक निर्देश जारी किये गये। उन्होंने जिले वासियों से अपील की है कि डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सचेत रहने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *