अधिवक्ता शारदा तिवारी के घर ब्रह्माकुमारीज़ पाठशाला का शुभारंभ

राजनांदगांव – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय वरदान भवन लाल बाग राजनांदगांव द्वारा बसंतपुर में आयोजित आठ दिवसीय राजयोग मेडिटेशन शिविर का समापन 28 दिसंबर गुरुवार को हुआ। अब29दिसम्बर शुक्रवार से शिविर के पश्चात प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं को परमपिता परमात्मा शिव के महावाक्य सुनाये जाएंगे एवं राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया जायेगा जिसका आयोजन प्रतिदिन संध्या7बजे से8बजे तक राजनांदगांव के प्रसिद्ध समाजसेवी एवम अधिवक्ता शारदा तिवारी के निवास में होगा । प्रतिदिन आयोजित होने वाली इस सत्संग को ब्रह्माकुमारीज़ पाठशाला कहते है जिसकी स्थापना बहन शारदा तिवारी जी केभवानी नगर स्थित निवास स्थान पर उनके विशेष अनुरोध पर प्रारंभ किया गया है । जीवन में सुख शांति एवम आनंद की प्राप्ति के लिए प्रतिदिन परमात्मा महावाक्य सुनने एवं राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करने से आध्यात्मिक उन्नति होती है।स्थानीय सेवा केन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहनजी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए सभी से इसका लाभ लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *