गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू व्हीसी के जरिए की गरियाबंद जिले की समीक्षा, कहा पिछले अनुभव के आधार पर लें निर्णय

रायपुर : गृह मंत्री और गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज अपने निवास कार्यालय रायपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गरियाबंद जिले के विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिले में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन की तैयारियों और वर्तमान में कोरोना मरीजों के लिए उपचार की व्यवस्थाओं पर विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को जिले में टेस्टिंग बढ़ाने और आईसीयू बेड एवं वेंटीलेटर के पुख्ता इंतेजाम करने के निर्देश दिए।

मंत्री साहू ने ब्लॉक मुख्यालय में कोरेनटाईन सेंटर बनाकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रेकिंग करने और उन्हें ट्रीटमेंट देने के निर्देश दिए। उन्होंने होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों का पंजीयन अनिवार्य रूप से करने और मरीजों को नियमित रूप से फोन पर परामर्श देने के निर्देश बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दी जा रही कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के साथ ही विभिन्न संचार माध्यमों से कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक को 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक लगने जा रहे लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए। लॉकडाउन में अवैध शराब और नशीली पदार्थों के तस्करी करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले के सभी चौकी और थाना क्षेत्रों में गश्त बढ़वाने और दिन में भी पेट्रोलिंग करवाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *