13 एवं 14 जनवरी को विषेष सुक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य नए मतदाता को नाम दर्ज कराने का अवसर


कोरिया 06 जनवरी 2024/
 जिले के संभावित कुल जनसंख्या 318175 के विरुद्ध विधानसभा निवार्चन क्षेत्र 03 बैकुण्ठपुर के 168224 एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 01 भरतपुर-सोनहत के सोनहत क्षेत्र में 36384 इस प्रकार कुल 204608 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है जिनमें से 102287 पुरुष,102315 महिला एवं 6 तृतीय लिग शामिल है। कुल मतदाताओं में से 5869 ऐसे मतदाता पंजीकृत है जिनकी उम्र 18-19 के बीच है।
बता दें विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के परिपेक्ष्य में जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। आज जिले के सभी 306 मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है, इसी के साथ सभी पंजीकृत मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में देख सकेंगे एवं जिनका नाम नही जुड़ा है आवेदन कर सकेगें। इस पुनरीक्षण के दौरान ऐसे सभी मतदाता जो 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे है उसके अतिरिक्त वे सभी जो आगामी 1 अप्रैल, 1 जुलाई व 1 अक्टूबर को 18 वर्ष पूर्ण करेगें अपना अग्रिम आवेदन कर सकेगें। ऐसे सभी अग्रिम आवेदनो का निराकरण निर्धारित 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर स्वतः करते हुए मतदाता के रुप में पंजीकृत कर दिया जावेगा।
आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को देखते हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 13 जनवरी व 14 जनवरी को विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही इसकी एक प्रति सभी राजनैतिक दलों को बैठक आयोजित कर उपलब्ध करा दी गई है। ताकि अपने बुथ लेवल एजेंट नियुक्त कर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यवाही में सहभागी बने एवं सभी अपना नाम मतदाता सूची में परीक्षण करा सकते है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी पात्र मतदाता वोटर पोर्टल वेबसाइट अथवा वोटर हेल्पलाइन मोबाईल एप्प से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे इसके अतिरिक्त निकटतम मतदान केन्द्र व तहसील तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय (एस.डी.एम. कार्यालय) में भी आवेदन कर सकेंगें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के सभी नागरिकों से अपील है कि आनलाईन अथवा निर्धारित क्षेत्र में प्रदर्शित मतदाता सूची का अवलोकन कर अपने नाम का परीक्षण कर लें एवं सभी पात्र अपना नाम जुडवाने हेतु 06 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक दावापत्ति/आवेदन प्रस्तुत करें जिससे उनका नाम मतदाता सूची के रूप में दर्ज किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *