कोविड वैक्सीन की पहली खेप बलौदा बाजार पहुंची, 16 जनवरी से जिले में शुरू होगा टीकाकरण अभियान

बलौदाबाजार, जिले के लिए बहुत खुशखबरी की बात के साथ खबर राहत देने वाला है कि कोविड वैक्सीन की पहली खेप यहां जिला मुख्यालय बलौदाबाजार पहुंच चुकी है। पहली खेप में 5280 डोज़ मिले हैं। जिला स्तरीय कोल्ड स्टोरेज में इसे सुरक्षित रखा गया है।इस माह की 16 तारीख से जिले में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ होगा। प्रथम चरण में जिला अस्पताल बलौदाबाजार सहित कोसमन्दी (पलारी) और बिटकुली (भाटापारा) स्वास्थ्य केन्द्रों में लगाया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मी, मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पहले टिका लगाया जाएगा। प्रत्येक केन्द्र में प्रति दिन 1एक सौ टिके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन के नेतृत्व में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में टीकाकरण के लिए सूक्ष्म कार्य योजना तैयार की गई है। लगभग साढ़े 8 हज़ार के करीब स्वास्थ्य कर्मियों का प्रथम चरण में चिन्हांकन किया गया है। धीरे-धीरे पूरे जिले में टीकाकरण अभियान का विस्तार किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की टीम वैक्सीन प्रभारी सरोज पटेल के नेतृत्व वैक्सीन लेने गये थे। सुरक्षा कर्मी भी साथ थे। रात में लगभग 8 बजे वैक्सीन लेकर बलौदाबाजार पहुंच चुके हैं। सीएमएचओ कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के नोडल अफसर एवं संयुक्त कलेक्टर टेकचंद अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. खेमराज सोनवानी, जिला सतर्कता अधिकारी डॉ आर.के.प्रेमी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ शिव पैकरा, डीपीएम सृष्टि मिश्रा आदि ने वैक्सीन लेकर पहुंची टीम का स्वागत किया और कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित रखवाये। पहले दिन टीकाकरण वाले कर्मियों का चयन कर लिया गया हैं। एक दिन पूर्व उन्हें मोबाइल से सूचित कर वैक्सीन लगाने बुलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *