25 जनवरी से साइंस कॉलेज मैदान में होगा भव्य स्वदेशी मेला

रायपुर/17/01/2024/
आगामी 25 से 31 जनवरी 2024 तक साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले स्वदेशी मेला आयोजन के लिए आज विधि विधान से भूमि पूजन किया गया। इस भूमि पूजन कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक,आयोजनकर्ता समिति के पदाधिकारी एवं भारतीय विपणन विकास केन्द्र से जुड़े सैकड़ों लोग मौजूद थे।

मेला संयोजक एवं समाजसेवी अमर बंसल सपत्नीक यजमान के रूप भूमि पूजन में बैठकर हवन-पुजन किया। इस अवसर पर मेला संयोजक अमर बंसल ने कहा कि विगत 21वर्षों से स्वदेशी जागरण हेतु प्रतिबद्ध संस्था भारतीय विकास विपणन केंद्र द्वारा स्वदेशी मेला का आयोजन रायपुर शहर में प्रतिवर्ष किया रहा है। वर्ष प्रतिवर्ष मेला सफलता के नए आयाम छूते आया है। इस वर्ष भी रायपुर वासियों को मेला का भव्य स्वरूप देखने को मिलेगा।

श्री बंसल ने कहा कि यह मेला सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं होता यह स्वदेशी और देश प्रेम की भावना को जागृत करने का प्रयास होता है। यहां पर जाति और धर्म से परे सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास तथा लोकल फॉर वोकल पर आधारित मेला होता है जिसका इंतजार रायपुर सहित प्रदेशभर की जनता पूरे साल बेसब्री से करती है। इस संबंध में भारतीय विपणन विकास केंद्र के प्रबंधक सुब्रत चाकी ने बताया कि इस बार मेले में स्टार्टअप करने वाले युवाओं को भी मेला में अवसर प्रदान किया गया हैं। पहले से ज्यादा स्टॉल इस बार लगाए गए है। देश के लगभग प्रत्येक राज्य से प्रतिभागी यहा हिस्सा ले रहे है।

इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक जगदीश पटेल,शीला शर्मा,गोपाल कृष्ण अग्रवाल ,शताब्दी पांडे,नवीन शर्मा, सीबीएमडी के प्रबंधक सुब्रत चाकी,प्रतीक , दिग्विजय भाकरे, पांडे,डॉ.राकेश मिश्रा,प्रवीण देवड़ा,प्रकाश पटेल, एपी झा , सुधीर फौजदार, नूतन पथोड़े , सुमन सिंह, श्रद्धा श्रीवास्तव ,साधना चक्रवर्ती ,ज्योति देवांगन ,हर्षिता लांजेवर ,रेखा शर्मा उमा शुक्ला ,मंजुला जैन ,अर्चना वोरा खुशबू शर्मा ,आरती दुबे ,सुषमा झा , डॉ श्याम शर्मा, पूजा रानी ,मालती महुले,उचित सूद ,चितरंजन सिंह ठाकुर, मंजूषा संत ,डॉ राकेश वैद्य ,रोशन खूंटे, सुमन मुथा ,प्रथम राव ,शिवम गोयल, अंशुल शर्मा ,जी आर जगत ,जयेश पांचाल, भावेश सेन, धर्मेंद्र कौशिक, मनोज आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *