2047 के विकसित भारत का विकसित रेलवे विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन

रायपुर 21 फरवरी,2024

अमृत भारत स्टेशन योजना उदघाटन समारोह के तारतम्य में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के कार्मिक विभाग द्वारा रायपुर शहर के काशीराम शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भनपुरी व टापर्स इंगलिश स्कूल भनपुरी में दिनांक 15.02.2024 को “2047 के विकसित भारत का विकसित रेलवे” विषय पर निबंध, कविता, भाषण. ड्राइंग व पेन्टिंग, कहानी लेखन(Story writing) एवं यात्रा वृतांत (Travelogue) प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया| इस आयोजन में विद्यालय के कक्षा 8 से 11वी तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया|

प्रतियोगिता के अंत में काशीराम शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भनपुरी की प्राचार्या श्रीमती ए इंदवार एवं टापर्स इंगलिश स्कूल भनपुरी रायपुर के निर्देशक श्री आर के सेन व विद्यालय के सांस्कृतिक विभाग की उपस्थिति में विभिन्न प्रतियोगिताओ के प्रथम द्वितीय व् त्रितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रो की घोषणा की गयी| 26.02.2024 को प्रधानमंत्री द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्घाटन किया जायेगा, इस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता छात्रो को प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *