लोकसभा चुनाव बावत बैकुंठपुर विधानसभा स्तरीय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई आयोजित

6 मार्च को आस्था स्पेशल ट्रेन से जिले वासियों को रामलला दर्शन कराने बनी रूपरेखा

कोरिया बैकुंठपुर – आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कोरिया जिला भाजपा कार्यालय में विधानसभा स्तरीय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक का संचालन करते हुए भाजपा जिला महामंत्री पंकज गुप्ता के द्वारा बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को बैठक के विषय को संक्षेप में अवगत कराते हुए मुख्य बातों पर ध्यानाकर्षण कराया गया । तत्पश्चात जिला महामंत्री पंकज गुप्ता ने उपस्थित कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को आबंटित लोकसभा चुनाव हेतु दायित्व का स्मरण कराने भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल को आमंत्रित किया। बैठक में उपस्थित लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों को कृष्ण बिहारी जायसवाल के द्वारा उनके दायित्वों को समझाते हुए बताया गया की आप सभी लोगों को मिले दायित्व अनुसार अपनी तैयारी पूरी करें।जिसमे दीवार लेखन,वाहन प्रभारी, छोटी,बड़ी सभाओं के प्रभारी,मीडिया प्रबंधन,सोशल मीडिया प्रभारी,यात्रा प्रवास प्रभारी,बूथ प्रभारी,चुनाव संसाधन प्रभारी,न्यायिक विधिक सलाहकार,विगत दो चुनाव के आंकड़ों के प्रभारी,आरोप पत्र प्रभारी,वीडियो वाहन प्रभारी,संकल्प पत्र प्रभारी,अन्य राज्य से प्रवासी कार्यकर्ता से समन्वय प्रभारी,प्रचार सामग्री प्रभारी सहित अन्य दायित्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को दायित्व समझाया। जिसके बाद सरगुजा संभाग अंतर्गत 6 मार्च को अंबिकापुर से रवाना होने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन से कोरिया जिले वासियों को अयोध्या रामलला दर्शन हेतु जिले वासियों को जागरूक करने और उनका सहयोग करते हुए प्रत्येक व्यक्ति 12 सौ रुपए का टिकट करवाकर पूरी सुगमता पूर्वक यात्रा कराने के लिए कृष्ण बिहारी जायसवाल द्वारा सभी कार्यकर्ताओं से अपील की गई।बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,जिला महामंत्री पंकज गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाड़े,विधानसभा विस्तारक विश्वनाथ साहू,मनोज गुप्ता,विमलकांत गुप्ता,अशोक जायसवाल,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मवती राजवाड़े सहित चुनाव प्रबंधन समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *