भारतीय मानक ब्यूरो की सामान्य प्रक्रिया एवं नियमों की जानकारी देने कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा जिला एमसीबी में दिया गया प्रस्तुतिकरण

मनेन्द्रगढ़ / 28 फ़रवरी 2024 / कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल सिदार की अध्यक्षता में भारतीय मानक ब्यूरो के रायपुर शाखा कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियो को गुणवत्ता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन कर भारतीय मानक ब्यूरो की सामान्य प्रक्रिया एवं नियमों की जानकारी दी गई।

प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल सिदार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यालयों एवं निर्माण आदि में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों को क्रय करते समय ध्यान रखें कि सभी सामग्रियां भारतीय मानक ब्यूरो के मापदंड के अनुसार हो। टेंडर के दौरान इस बात का स्पष्ट उल्लेख करें कि सभी सामग्रियां भारतीय मानक ब्यूरो के मापदंडों के अनुसार हो।

इस कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो के प्रमुख वैज्ञानिक श्री डी सुमित कुमार रायपुर शाखा कार्यालय द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों पर प्रस्तुति दी गईं जिसमे उन्होंने प्रशिक्षण के उद्देश्य और भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रत्येक उत्पादों के मानक के लिए निर्धारित आईएसआई मार्क, उत्पादों की पैकेजिंग, टेस्टिंग, सर्टिफिकेशन आदि के बारे में बताया। साथ ही भारतीय मानक ब्यूरो की आउटरीच गतिविधि एवं विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म जैसे बीआईएस केयर एप्लीकेशन, मानक ऑनलाइन इत्यादि पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न प्रकार के मानक चिन्हों की जानकारी तथा मानक नंबर को डाउनलोड करने की प्रक्रिया, गुणवत्ता प्रबंधन, मैनेजमेंट सिस्टम, हॉल मार्क निर्धारण आदि के बारे में बताया। ग्राहक के लिए गुणवत्तापूर्ण उत्पाद लाने में बीआईएस की विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में विभाग प्रमुखों को मानक उत्पादों की गुणवत्ता जांच और बाजार में अमानक उत्पाद को नियंत्रित करने के लिए कानून के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने आईएसआई मार्क और हॉलमार्क के बारे में भी जागरूक किया। साथ ही उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा बनाए गए कानूनों से अवगत कराया। इस मौके पर अधिकारियों को भारतीय मानक ब्यूरो के ऐप से सामग्रियों की प्रमाणिकता की जांच करने की विधि भी बताई गई। इसके साथ ही भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम 2016 के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि निर्धारित मानकों के अनुरूप उत्पाद नहीं होने अथवा उत्पादों में कमी पाए जाने पर इसकी शिकायत भारतीय मानक ब्यूरो को कर सकते है। मानक डॉट ऑनलाइन पोर्टल पर इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *