पंजीकृत किसानों में से अब तक 82 फीसदी किसान बेच चुके हैं धान
किसानों को अब तक 12,212 करोड़ रूपए का आॅनलाइन भुगतान
उपार्जन केन्द्रों से गतवर्ष की तुलना में 51 प्रतिशत अधिक धान का उठाव
रायपुर, 14 जनवरी 2021/ खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में कुल पंजीकृत 21 लाख 48 हजार किसानों में से अब तक 17 लाख 77 हजार किसानों से 73 लाख 56 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। गतवर्ष इसी अवधि में 10 लाख 40 हजार किसानों से 42 लाख 86 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी। इस प्रकार गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक 71 प्रतिशत ज्यादा किसान अपना धान बेच चुके है और 71 प्रतिशत अधिक धान की खरीदी भी हो चुकी है। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में अब तक 82 प्रतिशत पंजीकृत किसान अपना धान का विक्रय कर चुके हैं। राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी हेतु निर्धारित अंतिम तिथि तक शेष किसानों से धान उपार्जन की प्रक्रिया जारी रहेगी। धान बेचने वाले किसानों को विक्रय किये गये धान के एवज में अब तक 12 हजार 212 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का भुगतान किया जा चुका है।
राज्य के धान उपार्जन केन्द्रों से अब तक कुल 29 लाख 56 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है। इसमें मिलरों द्वारा 20 लाख 86 हजार मीट्रिक टन एवं टी.ओ. द्वारा संग्रहण केन्द्रों में 8 लाख 79 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव शामिल है, जबकि गतवर्ष इस अवधि तक 19 लाख 56 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव डी.ओ. और टी.ओ. के माध्यम से किया गया था। इस प्रकार इस वर्ष गतवर्ष की तुलना में 10 लाख मीट्रिक टन ज्यादा धान का उठाव किया जा चुका है, जो गतवर्ष के कुल उठाव की तुलना में 51 प्रतिशत अधिक है।