विधानसभा बैकुंठपुर की तर्ज पर लोकसभा चुनाव में देंगे ऐतिहासिक बढ़त – कृष्ण बिहारी जायसवाल
कोरिया बैकुंठपुर – 4 मार्च को कोरबा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कोरिया भाजपा कार्यालय में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय का आगमन हुआ सरोज पांडेय को भाजपा की ओर से कोरबा लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है।जिस संबंध में कोरिया भाजपा कार्यकर्ताओ से परिचय सम्मेलन के रूप में सरोज पांडेय का चुनाव पूर्व यह पहला दौरा कार्यक्रम रहा । भाजपा से कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय के साथ स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल,धर्मलाल कौशिक, बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े,पूर्व विधायक चंपा देवी पावले मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की शुरुआत में मंच का संचालन व भाजपाईयों द्वारा स्वागत कार्यक्रम जिला महामंत्री पंकज गुप्ता के द्वारा कराया गया जिसके मद्देनजर कोरिया जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जोरदार तरीके से पहले तो आतिशबाजी की और फिर फूल माला और पुष्प गुच्छ भेंट कर प्रत्याशी सरोज पांडेय का स्वागत अभिवादन किया ।आपको बता दें की सरोज पांडेय के स्वागत कार्यक्रम और परिचय सम्मेलन में भाजपा महिला मोर्चा और भाजपा कार्यकर्ताओं सहित तमाम ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की एकजुटता और बड़ी संख्या में उपस्थिति की तारीफ में उपस्थित सभी बड़े नेताओं ने जमकर तारीफ किया । कार्यक्रम के पहले उद्बोधन में जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने कोरबा लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को कोरबा लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर उनको बधाई देते हुए बताया की अविभाजित कोरिया सहित कोरिया में बतौर जिला अध्यक्ष के कार्यकाल और भाजपा कार्यकर्ताओं की एकजुटता के साथ मेहनत से कोरिया भाजपा की संगठनात्मक मजबूती में काफी इजाफा हुआ है । और विपक्ष में रहते हुए अलग अलग स्तर के विभिन्न चुनावों में भाजपाईयों का कब्जा बरकरार रहा है । जिला अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं में नई जोश और ऊर्जा का संचार करते हुए कहा की हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत और ईमानदारी से दायित्व निर्वहन की वजह से जिस तरह पूर्व से लेकर बीते विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत हासिल कर भारतीय जनता पार्टी की साख को ऊंचा रखा है उसी तरह फिर से हमारे कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा और दृण संकल्प के साथ कोरबा लोकसभा चुनाव में अभिभाजित कोरिया से मोदी की गारंटी के साथ 1 लाख प्लस की रिकॉर्डेड बढ़त दिलाएंगे । कार्यक्रम के दूसरे उद्बोधन में बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े ने सर्व प्रथम सरोज पांडेय के कोरिया आगमन पर धन्यवाद करते हुए स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल,सरोज पांडेय, कोरबा लोकसभा प्रभारी धर्मलाल कौशिक का आभार जताया तत्पश्चात विधायक भईया लाल राजवाड़े ने जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के बयान को दोहराते हुए कहा की 25 हजार से विधानसभा जीते हैं और 51हजार से लोकसभा जीतेंगे । तो मैं भी आप सभी भाजपा के सिपाहियों से निवेदन करूंगा की मोदी जी जिन्होंने राम को लाया है हमे उनको लाना है और सरोज दीदी को जिताना है और कोरिया, एम सी बी जिले को विकास में अग्रणी बनाना है।भईया लाल राजवाड़े ने कार्यकर्ताओं से चुनावी रणनीतियों पर विचार साझा करते हुए कहा की मोदी की गारंटी ने जिस तरह देश की जनभावनाओं को अपनी नेतृत्व शैली का मुरीद बना लिया है उसी तरह माननीय प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत संकल्प को बल देते हुए एक एक कार्यकर्ता मोदी विजन को जन जन तक लेजाए और भारत देश के आगामी उज्ज्वल भविष्य का भागीदार बनाते हुए “अबकी बार 400 पार” के साथ मोदी सरकार बनाए । कार्यक्रम में उपस्थित छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कोरिया जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं के जुझारू पन की तारीफ करते हुए कहा की आप सभी लोग कोरिया के कार्यकर्ताओं का कार्य सराहनीय रहा है और तीनो विधानसभा में बैकुंठपुर विधानसभा को ऐतिहासिक जीत दिलाने में आप सभी की भूमिका की प्रशंशा करता हूं । उन्होंने कहा की जिस तरह आप लोगों ने विधानसभा बैकुंठपुर को अपनी एकजुटता और मजबूत इरादों से अकल्पनीय बढ़त से जीत दिलाया है उसी प्रकार केंद्र की मोदी सरकार को अबकी बार 400 पर के तर्ज पर फिर से मोदी की सरकार बने आप लोगों को इसी ऊर्जा से कार्य करना है । स्वास्थ मंत्री ने कहा की ये हमारे सौभाग्य की बात है की कोरबा लोकसभा से सरोज दीदी को अवसर दिया गया।उन्होंने बताया की जिस तरह जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जी ने बताया की कोरिया वासियों ने कभी सांसद को क्षेत्र में नही देखा । तो हां सही है हम सभी किसी भी सांसद के विकास को नही जान पाए जो सच है। इसलिए अब जो भाजपा की बतौर प्रत्याशी कोरबा लोकसभा से नियुक्त की गई हैं उससे कोरिया एम सी बी सहित समूचे कोरबा लोकसभा क्षेत्र का विकास त्रिव गति से होगा । उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की मेरे राजनीति इतिहास की पहली बार बड़ी संख्या कोरिया कार्यकर्ताओं की दिखी है और जिससे मुझे यह भी विश्वाश है की भईया लाल जी और जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल जी के लक्ष्य को आप लोग जरूर पूरा करेंगे। स्वास्थ मंत्री ने पूर्व कोरबा लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे के कोरिया से 43 हजार की बढ़त का भी जिक्र करते हुए अविभाजित कोरिया के कार्यकर्ताओं के मेहनत की सराहना की। स्वास्थ मंत्री ने अपने कुछ महीनों के कार्यकाल में जिला अस्पताल में किए डाक्टरों की पूर्ति करने की बात करते हुए कहा की जिस तरह आपके विधायक भईया लाल राजवाड़े हम सभी के वरिष्ट नेता हैं उनकी साख सदैव इसी प्रकार से बनी रहेगी और आगे भी मुझसे जितना भी हो सकेगा कोरिया के लिए बढ़चढ़ कर विकास में सहयोगी रहूंगा । जिसके बाद स्वास्थ मंत्री ने कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय की राजनीतिक सफर पर प्रकाश डालते हुए उनकी उपलब्धियां बताई और मोदी सरकार की पुनः वापसी के लिए कोरबा लोकसभा सीट अंतर्गत सरोज पांडेय को बड़ी बढ़त दिलाने की अपील की । उद्बोधन में धर्मलाल कौशिक ने बताया की सरोज पांडेय जो आपके लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाई गई है वो हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कौशिक ने बताया की सरोज पांडेय की सेवा भावना और चुनौतियों ने उनके नेतृत्व को संवारा और मजबूती दी है सरोज पांडेय की छवि जनता के बीच एक अच्छे जुझारू कर्मठ और विकासशील सोच वाली रही है।जिस कारण उनकी उपलब्धियां लिम्का रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया गया है। एक साथ कई पदों पर रहने के लिए । श्री कौशिक कोरिया महिला मोर्चा की नारी शक्ति की अपार संख्या में उपस्थिति और प्रत्याशी सरोज पांडेय के प्रति से पहले ही दौरे में दिखे स्नेह की सराहना करते हुए सभी बहनों के एकजुटता की प्रशंसा किए । उन्होंने का की राज्य स्तर के कार्य और मामलों के लिए आपके विधायक माननीय भईया लाल राजवाड़े ही पर्याप्त हैं और रही केंद्र स्तर के मुद्दों की बात तो सरोज जी का नेतृत्व कोरबा लोकसभा वासियों के लिए बहुत कारगर साबित होगा । उन्होंने जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के जुझारूपन और सशक्त कार्यशैली की तारीफ करते हुए जिला अध्यक्ष की तारीफ की । भारत देश के वैश्विक मामलों पर प्रकाश डालते हुए कहा की हमारे प्रधानमंत्री मोदी पूरे विश्व स्तर पर नेतृत्व क्षमता रखने वाले विश्व के इकलौते प्रभावी नेता हैं । कभी इस देश के स्वार्थी नेता कश्मीर से धारा 370 और 35 ए पर चुनौती देते हुए तंज कसा करते थे जिसे माननीय मोदी जी ने करके दिखाया । उन्होंने असल मायने में कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत को एक साबित करके दिखाया । जब बाबर के आक्रमण पश्चात मीर ने राम मंदिर को तोड़कर बाबरी मस्ज़िद बनाया और फिर हमारे सैकड़ों कारसेवकों ने विवादित ढांचा को तोड़ना चाहा तो यही टुकड़े टुकड़े गैंग के नेताओं ने कारसेवकों पर बाबरी विध्वंस के नाम गोलियां चलवाई और जेल डलवाकर इस घटना को इतिहास की अनसुलझी गुत्थी बना दिया और जिसके बाद जब मोदी योगी की सरकार बनी तो कोर्ट से राम मंदिर पर दुनिया का सबसे बड़ा ऐतिहासिक फैसला आया और अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई साथ ही सभी सनातनियों ने दिवाली मनाई। लोकसभा प्रभारी कौशिक ने कार्यकर्ताओं को बताया की मोदी जी जमीन से जुड़े विकास की हर बातों को बढ़ावा देने के साथ सभी के सुख और दुख को समझते भी हैं।तत्पश्चात कौशिक ने कार्यकर्ताओं से मोदी विजन पर बातों को साझा करते हुए कहा की अबकी बार आप सभी को 400 पार के अभियान को सफल बनाना है। उन्होंने पूर्व सांसदों की निष्क्रियता का बखान करते हुए भाजपा से नियुक्त प्रत्याशी सरोज पांडेय को क्षेत्र के लिए अच्छा प्रत्याशी बताया साथ ही भाजपा और सरोज पांडेय सहित मोदी जी का परचम लहरा सके कोरिया के कार्यकर्ताओं से सहयोग और जनसमर्थन हेतु अपील किए और कोरबा लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन दाखिल कराने का आमंत्रण दिया । आयोजित कार्यक्रम के अंतिम उद्बोधन में सरोज पांडेय ने पहले तो उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं से अपने विलंब से आने पर खेद जताया और प्रतीक्षा के लिए आभार व्यक्त किया।सरोज पांडेय द्वारा अपने स्वागत अभिवादन में बजती तालियों का हकदार कार्यकर्ताओं को बताया गया और कहा की तालियां आपके लिए बजनी चाहिए।उन्होंने क्षेत्र के लिए मिले दायित्व को जिम्मेदारी पूर्व निर्वहन का संकल्प लेते हुए कोरबा लोकसभा से प्रत्यासी बनाए जाने पर खुद को सौभाग्यशाली बताया और कोरिया वासियों के अपेक्षित विकास को अपनी मूल जिम्मेदारी कहा । उन्होंने कोरिया के कार्यकर्ताओं सहित उपस्थित आमजन से इस समस्त क्षेत्र के लिए विकास पथ पर साझेदारी चाहते हुए मोदी की गारंटी पर सहयोग और जन समर्थन का अपील किया और कहा की कमल के निशान पर आप लोगों के बीच आई हू और आप सभी कमल परिवार के बीच से आगे जाने की इच्छा है । इसके साथ उन्होंने देश की महिलाओं के धुंआ रहित रसोई की बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के उज्जवला योजना अंतर्गत मिली सुविधाओं से साथ मोदी जी की गारंटी पर देश की बहनों का मोदी सरकार के प्रति बढ़ी लोकप्रियता का हवाला देते हुए मोदी जी नारे आपकी बार 400 पर को बल देते हुए देश की भाजपा और मोदी सरकार को केंद्र में लाने के लिए अपील किया ।