रायपुर 06 मार्च 2024- शास्त्री बाजार में रहने वाली श्रीमती अनुराधा समुंद्रे ने बताया कि हर महीने एक हजार रुपए देने वाली राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना सराहनीय है। इससे मिलने वाली राशि से महिलाओं को आर्थिक बल मिलेगा और वह आर्थिक रूप से संबल होंगी। श्रीमती अनुराधा आगे कहतीं हैं कि उनकी एक छोटी सी दुकान है जहां महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि से वित्तीय प्रबंधन के लिए कार्य करते हुए अपनी दुकान में ज्यादा से ज्यादा समान रख सकेंगी, जिससे कि उनके व्यवसाय को बढ़त मिलेगी। उनके पति श्री करन समुंद्रे ने महतारी वंदन योजना को महिलाओं के लिए हितकारी बताया और कहा कि इस योजना से लाभान्वित होने वाली महिलाओं के जीवन में बहुत ही सकारात्मक बदलाव आएगा। श्री करन कहते हैं कि किसी भी घर का वित्तीय जानकर एक महिला से बेहतर और कोई नहीं हो सकता है। पति या घर का पुरुष कमाई कर के घर की गृहणी को पैसे देतीं हैं घरेलू खर्च के लिए चाहे वह राशि कम हो या ज़्यादा हर रूप में उससे बचत करने का तरीक़ा निकाल ही लेतीं हैं। महतारी वंदन योजना से मिलने वाले राशि को महिलाएं अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए बेहतर उयोग कर सकेंगी।
श्री और श्रीमती समुन्द्रे ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को इस योजना के लिए धन्यवाद प्रेषित किए।