ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर भव्य शोभायात्रा

राजनांदगांव 9 मार्च. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजनांदगांव द्वारा महाशिवरात्रि (88वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती)का पावन पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । लागबाग स्थितस्थानीय सेवाकेन्द्र “वरदान भवन” में नियमित प्रातः क्लास में परमपिता परमात्मा शिव बाबा के ईश्वरीय महावाक्य सुनाये गए एवं शिव ध्वजारोहण किया गया।शिव ध्वज के सम्मुख सभी ने दैवी गुण अपनाने की प्रतिज्ञा की। भव्य शोभायात्रा को पूर्व महापौर भ्राता नरेश डाकलिया जी ,सेवाकेन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी एवं पूर्व पार्षद शारदा तिवारी जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनःवरदान भवन में सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में भारतमाता,88कलश लिए श्वेतवस्त्र धारी ब्रह्माकुमारी बहनें,एवं हजारों ब्रह्माकुमार भाई,ब्रह्माकुमारी बहनें शिव ध्वज लिये शांतिदूत बन मधुर, कर्णप्रिय गीत सुनाते ,शिव संदेश देते हुए जिस मार्ग से आगे बढ़ रहे थे ऐसा लग रहा था कि मानो पूरा वातावरण शिवमय हो गया है। शोभायात्रा मेंश्री महादेव शंकर जी,श्री लक्ष्मी- श्रीनारायण एवं सर्व आत्माओं के परम पिता परमात्मा शिव जी की मनोरम झाँकी शोभायमान थी।इसका जगह -जगह पर भव्य स्वागत किया गया। गरिमामय शोभायात्रा सम्पन्न होने पर पूर्व सांसद एवं महापौर भ्राता मधुसूदन यादव जी ने समापन अवसर पर वरदान पहुंच कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *