नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड रायपुर द्वारा एक दिवसीय उर्वरक विक्रेता प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

रायपुर 9 मार्च 2024 को नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर (छत्तीसगढ़) के अंतर्गत एक दिवसीय उर्वरक विक्रेता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होटल सायाजी रायपुर (छ.ग.) में किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एन.एफ.एल. राज्य प्रबंधक विपणन (छत्तीसगढ़) श्री ओमपाल गुप्ता जी, प्रभारी क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर श्री श्रवण कुमार भगत जी, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख (कृषि विज्ञान केंद्र पहांदा दुर्ग) डॉ. विजय जैन जी, चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री रघुनंदन निर्मलकर जी, क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर का स्टाफ एवं उर्वरक विक्रेताओं सहित लगभग 60 लोग उपस्थित हुए ।
श्री रघुनंदन निर्मलकर जी ने जी.एस.टी., एम.एस.एम.ई. एवं ई वे बिल सहित विभिन्न टैक्स संबंधी विषयों पर उपयोगी जानकारी प्रदान की, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. विजय जैन जी ने पीएम प्रणाम योजना को विस्तार से बताते हुए उर्वरकों के संतुलित प्रयोग के साथ-साथ जैव उर्वरक, हरी खाद, कंपोस्ट खाद आदि के उपयोग पर जोर दिया, प्रभारी क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर श्री एस.के. भगत जी ने विगत वर्षों की तुलना में वित्तीय वर्ष 23-24 में क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के विभिन्न उत्पादों की बिक्री संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए सभी उर्वरक विक्रेताओं को बधाई प्रेषित की। खुली परिचर्चा के दौरान उर्वरक विक्रेताओं द्वारा राज्य प्रबंधक महोदय से विभिन्न सुझाव एवं समस्याओं के संबंध में प्रश्न पूछे, जिसका राज्य प्रबंधन (विपणन) श्री ओमपाल गुप्ता जी द्वारा समाधान किया गया। राज्य प्रबंधक जी ने अपने उद्बोधन में समय से POS Sale करने एवं आउटस्टैंडिंग क्लियर करने का आवाहन किया, साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य में उर्वरकों की उपलब्धता के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदाय की।
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उर्वरक विक्रेताओं को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सभी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी रायपुर श्री केपीएस किरार एवं आभार जिला प्रभारी बलोदा बाजार श्री ब्रिज किशोर सिंह द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *