रायपुर 11 मार्च. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिनांक 12 मार्च’ 2024 को सुबह 8.00 बजे 85,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की लगभग 5900 से अधिक रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे । लगभग 670 से अधिक रेलवे स्टेशनों और अन्य स्थानों से लोग इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे ।
रायपुर रेल मंडल के 18 वन स्टेशन वन प्रोडक्ट (एक स्टेशन एक उत्पाद) स्टॉल एवं भिलाई मेमू कार शेड का विस्तार, दुर्ग कोचिंग डिपो पीट लाइन का अपग्रेडेशन
रायपुर, दुर्ग, भिलाई मेमू कार शेड, दल्लीराजहरा, भानुप्रतापपुर, भाटापारा, बिल्हा रेलवे स्टेशनों पर ‘वोकल फॉर लोकल’ दृष्टिकोण को बढ़ावा देने, स्थानीय/स्वदेशी उत्पादों के लिए बाजार प्रदान करने और हाशिए पर रहने वाले समाज के वर्गों के लिए अतिरिक्त आय के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से “वन स्टेशन वन प्रोडक्ट” (ओएसओपी) OSOP योजना का लोकार्पण करेंगे ।
इस अवसर पर रायपुर रेलवे स्टेशन पर माननीय राज्यपाल महोदय, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार उपस्थित रहेंगे।
समय: 8.00 बजे
स्थान: रायपुर रेलवे स्टेशन
शिव प्रसाद पंवार
वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक,
(जनसंपर्क)
रायपुर रेल मंडल