कहा धन्यवाद मोदी जी
एकमुश्त राशि मिलने पर हरिशंकर के चेहरे पर दिखा उत्साह
रायपुर, 12 मार्च 2024/ मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ श्री विष्णु देव साय ने बालोद जिले से कृषक उन्नति योजना अंतर्गत 24 लाख 72 हजार किसानों को 13 हजार 320 करोड़ रूपए आदान सहायता राशि का वितरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश श्री मोहन यादव कृषि उपज मंडी राजनांदगांव में आयोजित कृषक उन्नति योजना अंतर्गत आदान सहायता राशि के वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम रेंगाकठेरा के किसान श्री हरिशंकर वर्मा के खाते में एक लाख रूपए की आदान सहायता राशि मिलने से बहुत खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उनके पास 13 एकड़ खेत है। उन्होंने समर्थन मूल्य पर 450 कट्टा धान बेचा है।
किसान श्री वर्मा ने बताया कि कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत एक लाख रूपए की आदान सहायता राशि अंतरित हुई है। जिसे उन्होंने मोबाईल में एसएमएस दिखाते हुए कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि एकमुश्त राशि मिली है। जिसका उपयोग वे खेती-किसानी को बढ़ाने और घरेलू कार्य में खर्च करेंगे। उन्होंने कहा कि एकमुश्त राशि मिलने से बहुत बड़ी राहत मिली है। इससे खेती-किसानी में खर्च कर उत्पादन को बढ़ाया जाएगा। जिससे आय में वृद्धि होगी और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि राशि मिलने से खेती-किसानी के कार्य की योजना बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राज्य शासन की किसान हितैषी योजना किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगी। जिससे किसान अपनी खेती-किसानी के कार्य में वृद्धि कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कहा धन्यवाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी।