डीआरएम कप 2024 का समापन इलेक्ट्रिकल (ओपी) बनी विजेता

रायपुर 17 मार्च. : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल में वर्ष 2004 से लगातार आयोजित रेलवे कर्मचारियों के लिए डीआरएम कप 2024 21 वीं क्रिकेट प्रतियोगिता रायपुर रेल मंडल के सेकरसा मैदान डब्लू आर एस कॉलोनी रायपुर में समापन हुईं।

प्रतियोगिता दिनांक 04 मार्च,2024 को आरंभ की गई थी जिसमें कुल रायपुर मंडल की 19 विभाग की टीमों ने हिस्सा लिया ।

प्रतियोगिता लीग आधार पर आयोजित थी जिसमे सभी टीमों को 2 मैच खेलने मिला।
लीग मैच के बाद क्वालीफाई हुई 6 टीमों के बीच सुपर सिक्स का मुकाबला कराया गया जिसमें से 4 टीम सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सेमीफाइनल मेकेनिकल और आरपीएफ तथा इलेक्ट्रिकल ओपी और इंजीनियरिंग के मध्य खेला गया ।इलेक्ट्रिकल ओपी और गत वर्ष विजेता मेकेनिकल ने अपने सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई।

हारी हुई सेमीफाइनल की टीम के मध्य तीसरे स्थान के लिए मैच कराया गया जिसमें इंजीनियरिंग ने आरपीएफ को हराकर अपना स्थान सुनिश्चित किया ।

फाइनल में मेकेनिकल विभाग की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे निर्धारित 12 ओवरों में 100 रन बनाए जिसे इलेक्ट्रिकल ओपी की टीम बेहद कड़े मुकाबले में मैच के अंतिम गेंद पर रोमांचक जीत हासिल कर दूसरी बार इस प्रतियोगिता की विजेता बनी।
फाइनल के मैन ऑफ द मैच इलेक्ट्रिकल ओपी के शुभम रहे जिन्होंने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 38 रन बनाए ।

व्यक्तिगत पुरुस्कार में निम्नलिखित विभाग के खिलाड़ियों ने बाजी मारी

  1. बेस्ट कैच कमलकांत साहू, एलक्ट्रिकल ओपी
  2. बेस्ट फिल्डर पीयूष मिश्रा, एलक्ट्रिकल ओपी
  3. बेस्ट विकेट कीपर सी के साहू, आरपीएफ
  4. बेस्ट एकिनोमिकल बॉलर, योगेश निषाद, मेकेनिकल
  5. बेस्ट बॉलर,राकेश कुमार,इलेक्ट्रिकल ओपी
  6. बेस्ट वेटरन प्लेयर , मोहम्मद तसनीम, कमर्शियल
  7. बेस्ट बैट्समैन, जावेद अख्तर, मेकेनिकल
  8. मोस्ट सिक्सेस, भुजंग राव, इलेक्टिकल (ओपी)
  9. बेस्ट ऑलराउंडर ,परवेज अली, आरपीएफ
  10. बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर,राकेश राव ,आरपीएफ
  11. मैन ऑफ द सीरीज, रोहित चौहान,इलेक्ट्रिकल ओपी

बेस्ट जर्सी ,कमर्शियल एवम बेस्ट डिसिप्लिन टीम मेडिकल रही।

डी आर एम सर द्वारा इन्हे दिया गया विशेष सम्मान

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड श्री जितेन्द्र वेगड़

गगनदीप सिंह मोटरसिकल से विश्व की सबसे ऊंची सड़क उमलिंगला 19300 फिट रायपुर से जाने वाले पहले रेलकर्मी

शायला आलम
भारत की पहली रेलकर्मी एवम महिला फिटनेस कोच जिन्होंने नागालैंड रणजी टीम में फिटनेस कोच की भूमिका निभाई।

विजेता प्रथम टीम , इलेक्ट्रिकल ओपी

उपविजेता द्वितीय टीम, मेकेनिकल

तीसरा स्थान , इंजीनियरिंग टीम

सभी पुरुस्कार मुख्य अतिथि माननीय मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार एवम विशेष अतिथि अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती मेघा संजीव कुमार द्वारा दिए गए।

मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने कर्मचारियों एवम उनके अधिकारियों की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की सराहना की तथा इस प्रकार के आयोजन कर्मचारियों हेतु वर्ष भर चलते रहे इसके लिए स्पोर्ट्स कैलेंडर का निर्माण करने बोला।
मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने वरिष्ठ मंडल खेल अधिकारी अनुराग तिवारी तथा मंडल खेल अधिकारी शिवाशीष कुमार के साथ सभी खिलाड़ियों को बधाई दी ।
कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) श्री आर के साहू सहित सभी शाखा अधिकारी एवम यूनियन पदाधिकारी रेल कर्मचारी, खिलाड़ी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *