रायपुर 3 मई 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदाता जागरूकता के लिए कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कलेक्टर की पाती वितरित करने आज आईएएस अफसरों के निवास पर पहुंचे। महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती निशा मिश्रा ने सभी अफसरों के माथे पर टिके लगाए। फिर कलेक्टर डॉ सिंह ने अफसरों को कलेक्टर की पाती व पीले चावल देकर मतदान करने का आग्रह किया। सभी को आई एम वोटर का बैच भी लगाया। देवेंद्र नगर में आईएएस ऑफिसर काॅलोनी में एसीएस श्रीमती रेणु पिल्ले के माथे पर श्रीमती निशा मिश्रा ने टीका लगाया। इसके पश्चात डाॅ. गौरव सिंह ने उन्हें कलेक्टर की पाती सौंपी। अपर मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ के निवास पर पहुंचकर उन्हें और उनकी पत्नी को कलेक्टर की पाती देकर मतदान करने का आग्रह किया। सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी और उनकी पत्नी को डाॅ. गौरव सिंह ने कलेक्टर की पाती देकर मतदान का आग्रह किया। साथ ही पूर्व मुख्य सचिव श्री अजय सिंह को भी कलेक्टर की पाती सौंपी गई। सचिव श्री एस. प्रकाश को भी कलेक्टर की पाती दी गई। साथ ही जज श्री सहाबुद्दीन कुरैशी को कलेक्टर ने उनके निवास पहुंच कर कलेक्टर की पाती दी और मतदान करने का आग्रह किया। पूर्व मुख्य सचिव एवं पूर्व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुनील कुमार कुजूर के निवास पर कलेक्टर की पाती दी गई। आईएएस अफसर श्री यशवंत कुमार, श्री सौरभ कुमार, श्री भीम सिंह, डाॅ फरिहा आलम सिद्धकी, श्री प्रतीक जैन, श्री दिनेश श्रीवास्तव आईपीएस श्री अमित कुमार के निवास पर कलेक्टर ने पहुंचकर कलेक्टर की पाती सौंपी और मतदान का आग्रह किया। इस पहल की सभी ने सराहाना की। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, एडीएम श्री देवेंद्र पटेल, एसडीएम श्री नंदकुमार चौबे समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पत्रकारों को कलेक्टर की पाती
कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने आज पत्रकार श्री खोमन साहू, श्री नितिन नामदेव व अनमोल को कलेक्टर की पाती देकर मतदान का आग्रह किया। कलेक्टर ने उन्हें आई एम वोटर का बैच भी लगाया। माथे पर टिका लगाकर पीले चावल देकर मतदान करने की अपील की।