विजयराघवन ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का आना तय

नई दिल्ली 5 मई ।
केंद्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के विजयराघवन ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बड़ी बात कही है.
कोविड की मौजूदा स्थिति पर हर शाम होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के साथ मौजूद विजयराघवन ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का आना तय है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि तीसरी लहर आएगी लेकिन यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है कि यह कितनी ख़तरनाक होगी और कब आएगी.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हमें तीसरी लहर के लिए तैयार रहना चाहिए.
के विजयराघवन ने कहा है कि नए वैरिएंट्स भी ओरिजिनल वैरिएंट की तरह ही संक्रामक है. इनमें संक्रमण की नई तरह की कोई क्षमता नहीं है.

उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कोरोना के इस नए वेरिएंट के ख़िलाफ़ भी असरदार है. उन्होंने कहा, “कोरोना का नया वेरिएंट पूरी दुनिया में पैदा होगा और भारत में भी लेकिन जिस वेरिएंट के कारण संक्रमण बढ़ रहा है वो कम भी होगा.”
उन्होंने कहा, “भारत और पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इस प्रकार के वैरिएंट्स को पहले से ही पहचानने और उनके ख़िलाफ़ कारगर टूल विकसित करने के लिए काम कर रहे हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *