महिला सशक्तिकरण के लिए योग” दिवस मनाने विभिन्न विभागों को निर्देश जारी

एमसीबी/14 जून 2024/ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन अंतर्गत “महिला सशक्तिकरण के लिए योग” की थीम के साथ, विश्व 21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। “महिला सशक्तिकरण के लिए योग“ के संदेश को प्रोत्साहित करने के लिए कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने दिशा निर्देश जारी किये है, इनमें अनुविभागीय अधिकारी (रा.) खड़गवां, चिरमिरी, भरतपुर, तहसीलदार खड़गवां, चिरमिरी, भरतपुर, कोटाडोल, नागपुर, आयुक्त नगर निगम चिरमिरी, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी खोंगापानी, झगराखांड, नई लेदरी, मुख्यक कार्यपालन अधिकारी खड़गवां, चिरमिरी, भरतपुर को प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगरीय निकायों के प्रमुख स्थलों पर 21 जून 2024 को प्रातः 6ः00 बजे से योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित कर कार्यक्रम के फोटो एवं वीडियो dpsw.mcb2@gmail.com अथवा विशेष वाहक के हस्ते जिला कार्यालय समाज कल्याण में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
समाचार क्रमांक/249/लोकेश/फोटो/ 07 से 09

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *