ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदम्बा की पुण्यतिथि पर अलौकिक समागम

राजनांदगांव:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदम्बा”मम्मा”की59वीं पुण्यतिथि24जून2024सोमवार को स्थानीय सेवाकेन्द्र वरदान भवन लाल बाग में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।अलौकिक समागम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर स्थानीय सेवाकेन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी ने मातेश्वरी जी की विशेषताओं का वर्णन करते हुए कहा कि उनके जीवन में सत्यता और पवित्रता की धारणा थी जिसके कारण उनके चाल चलन और चेहरे से जन जन को शिव संदेश देने की निमित्त बनी।परमपिता परमात्मा शिव के ज्ञान को सरल शब्दों में समझाने की विशेषता रही।बहुत छोटी आयु में संस्थान के सम्पर्क में आई और अपनी विशेषता से प्रथम मुख्य प्रशासिका बनी।उनके जीवन से हम सभी को प्रेरणा मिलती है।इस अवसर पर महापौर हेमादेशमुख, पूर्व सांसद एवं महापौर मधुसूदन यादव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, पूर्व पार्षद शारदा तिवारी, ओ कान्हा मण्डल की अध्यक्ष अर्चना दास, योग शिक्षिका साधना तिवारी, डॉ नरेन्द्र गाँधी, डॉ प्रकाश सादानी,महाकाल भक्त राजू डागा,समाजसेवी संतोष अग्रवाल, सुदामा मोटलानी, जयन्ती लाल पटेल , सुरेन्द्र सिंह बग्गा, वसुधा फाउंडेशन की अध्यक्ष वर्षा अग्रवाल ,माहेश्वरी महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष शीला गाँधी, समाज सेवी सरस्वती देवी लोहिया ,पदमा आहूजा,अग्रवाल महिला मंडल कीपूर्व अध्यक्ष पुष्पा अग्रवाल सहित सभा में उपस्थित सभी ने मातेश्वरी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *