महाअभियान अंतर्गत एमसीबी जिले में 11 जुलाई को रोपे जाएंगे 1 लाख पौधे
अभियान के तहत जिले के समस्त सरकारी संस्थानों स्कूलों तथा कॉलेज परिसरों में रोपेंगे जाऐंगे पौधे
एमसीबी/10 जुलाई 2024/ छत्तीसगढ़ में 11 जुलाई को एक पेड़ माँ के नाम के तहत सभी सरकारी संस्थानों स्कूलों तथा कॉलेज परिसरों में पौधे लगना है। इसी कड़ी में कलेक्टर डी.राहुल वेंकट के नेतृत्व में 11 जुलाई 2024 को अभियान के तहत जिले के मनेंद्रगढ़ वनमण्डल क्षेत्र में रिकॉर्ड 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए विभागों से कोऑर्डिनेशन बनाने के निर्देश दिए है। सभी विभागों को वन विभाग के स्थानीय स्टाफ से मिलकर स्कूली बच्चों और कर्मचारियों से पौधे लगवाने के निर्देश दिए है। इस दौरान कहा गया है कि पौधा रोपने के बाद उसकी सुरक्षा का खास ख्याल रखना है। साथ ही विभागों के मांग के अनुसार वन विभाग द्वारा पौधों की सप्लाई की जाएगी। जिले में पौधों की सप्लाई हेतु वन विभाग द्वारा रेंजरो की टीम का गठन किया गया है जो जिले में पौधों की सप्लाई करेंगे रेंजर मनेंद्रगढ़ 7999876482, 9009936242, रेंजर बिहारपुर 9301879669, 9753057156, केल्हारी 7999876482, 9009936242, बहरासी 9340076002, कुँवारपुर 9669275128, जनकपुर . 7049527014, 9340069009, जिले के सभी सरकारी संस्थान परिसरों में पौधारोपण करने के लिए इन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।