छत्तीसगढ़ विधानसभा में जुलाई सत्र से ध्यानाकर्षण सूचना ऑनलाईन प्रक्रिया प्रारंभ

                   रायपुर 15 जुलाई

     डॉ. रमन सिंह, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधान सभा के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में जुलाई, 2024 सत्र से ध्यानाकर्षण सूचना सदस्यों से प्राप्त करने एवं विभागों द्वारा पत्राचार करने हेतु ऑनलाईन प्रकिया प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया,  राज्य सूचना विज्ञान केन्द्र, (छ.ग.) के सहयोग से ऑन लाईन ध्यानाकर्षण प्राप्त करने तथा उसका जवाब देने की चरणबद्ध सम्पूर्ण प्रक्रिया का प्रशिक्षण विधान सभा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया गया । इसके साथ ही विधान सभा सचिवालय में दिनांक 11.07.2024 को राज्य सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा माननीय सदस्यों के लिए ऑनलाईन ध्यानाकर्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सर्वश्री लखेश्वर बघेल, नीलकंण्ठ टेकाम, व्यास कश्यप, प्रबोध मिंज, द्वारिकाधीश यादव एवं श्रीमती रायमुनि भगत जी सहित अन्य सदस्यों के प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुये साथ ही वर्चुअल माध्यम से भी सदस्य प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। इस सत्र में ऑनलाईन प्रक्रिया प्रायोगिक रूप से की जा रही है । माननीय सदस्यों एवं विभागों को ऑनलाईन के साथ ही पूर्वानुसार ऑफलाईन प्रक्रियाओं के माध्यम से कार्यवाही सुनिश्चित करनी होगी। शासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ऑनलाईन ध्यानकर्षण की सूचना से संबंधित प्रक्रिया की जानकारी देने के उद्देश्य से राज्य सूचना विज्ञान केन्द्र एवं संसदीय कार्य विभाग के सहयोग से दिनांक 11 एवं 12 जुलाई, 2024 को मंत्रालय में भी समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

—00—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *