रायपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से निवेदन किया कि कोरोना की इस विभीषिका में प्रथम चरण से लेकर आज तक प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाले सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को फ्रंट लाईन वर्कर घोषित कर वैक्सीनेशन की सुविधा प्रदान की जावे ।
श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि प्रत्येक जिला कलेक्टरों के पास कोरोना काल में मदद करने वाले सामाजिक – व्यवसायिक संगठनों की सूची उपलब्ध है उस सूची के आधार पर उन्हें वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है । उन्होंने कहा की इन संगठनों ने प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना पेशेंट को अस्पताल पहुंचाने, भोजन उपलब्ध कराने, ऑक्सीजन सेवा , सूखा राशन, प्लाज़्मा, दवाओं से लेकर कोविड सेंटर सहित अन्य सभी प्रकार की मदद उपलब्ध कराई है । फील्ड में जाकर यह सारा कार्य संपन्न करने वाले लोगों को भी फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किए जाने की आवश्यकता है ।