रायपुर 2 अगस्त। मुख्यमंत्री ने पोरा तिहार कार्यक्रम में प्रदेश में राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने महिलाओं को पोषण माह 2024 की शपथ दिलाई मुख्यमंत्री ने पोरा तिहार कार्यक्रम में प्रदेश में राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया
राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा की इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी गाने की सुमधुर संगीतमय प्रस्तुति पर मुख्यमंत्री और सभी अतिथि झूम उठे। उन्होंने ‘मैं महानदी के पानी अंव रे छत्तीसगढ़ के माटी अंव…’गीत की प्रस्तुति दी*
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर सभी को तीजा पोरा तिहार की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा आज से तीन दिन बाद तीजा है। आज हम मुख्यमंत्री निवास में इसे मना रहे हैं। आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे निमंत्रण पर प्रदेश भर से बहनें अपने भाई के घर आई हैं। मैं सभी का स्वागत करता हूं । आज इस खास मौके पर हमने महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त की राशि हमने भेजी है। हमने 70 लाख बहनों को तीज का उपहार भेजा है
आज पोरा है और यह पशु प्रेम का तिहार है। छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है और यहां के किसान समृद्ध हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के रास्ते पर चलते हुए राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के चंहुमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है।