रायपुर 5 सितम्बर।
-छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश वासियां को हरितालिका तीज के अवसर पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है । अपने संदेश में डॉ. रमन ने कहा कि-’’हरितालिका तीज’’ मुख्यतः स्त्रियों का त्यौहार है । छत्तीसगढ़ में तीज पर्व की एक समृद्ध एवं गौरवशाली परम्परा है । समूचे छत्तीसगढ़ प्रदेश में हरितालिका तीज पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है । डॉ. रमन ने कहा कि-महिलाएं तीज मनाने ससुराल से अपने मायके आती हैं । महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए इस अवसर पर निर्जला व्रत रखती हैं । ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से सुहागिन सि़्त्रयों को भगवान शिव-पार्वती अखण्ड सौभाग्य होने का वरदान देते हैं । डॉ. रमन ने इस अवसर पर सभी तीजहारिन माताओं और बहनों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है ।