राजनांदगांव – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजनांदगांव के स्थानीय सेवा केंद्र वरदान भवन लाल बाग में शिक्षक दिवस के अवसर पर” शिक्षक समृद्ध एवं सशक्त राष्ट्र के मार्गदर्शक” विषय पर गरिमामय स्नेह मिलन सम्पन्नहुआ। इस अवसर पर सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय शिक्षकों को आध्यात्मिक एवं नैतिक मूल्य शिक्षा को स्वयं धारण कर बच्चो को विद्यालय में बताना चाहिए जिससे बच्चे पढ़ाई के साथ साथ नैतिक मूल्य भी सीखे । शिक्षक ही समृद्ध एवं सशक्त राष्ट्र के मार्गदर्शक हैं। उन्होंने राजयोग मेडिटेशन के द्वारा परम शिक्षक परमात्मा शिव की अनुभूति कराई। इस अवसर पर सेवा निवृत प्रोफेसर कृष्ण कुमार द्विवेदी, दिग्विजय महाविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रमुख शुभेंदु जेनामणि एवं प्रोफेसर चंद्रशेखर शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त कियेऔर कहा कि समाज में आज भी सबका शिक्षकों पर बहुत विश्वास है एवं शिक्षक अपने दायित्व कर्तव्य को भली भांति निभाएं तो समृद्ध एवं सशक्त राष्ट्र के लिए मार्गदर्शक साबित होंगे ।नन्हीं बालिका कुमारी रूही भोजवानी ने स्वागत नृत्य एवं
सोनल बहन ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा झालम भाई, मनीष भाई एवं राज कुमार भाई ने लघु नाटिका के द्वारा बताया कि दिव्य संस्कारों के दाता परम शिक्षक परमात्मा हैं।हाईस्कूल पलांदुर की प्राचार्य विभा द्विवेदी ने कविता पाठ किया इस अवसर पर उपस्थित समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के प्राचार्य ब्रह्मा कुमार चैतराम वर्मा भाई ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर रीमा नायर ,नोहरदास लिल्हारे, नाग कुमार लिल्हारिया,सुधीर कुमार जैन ,दीपक देशमुख ,रामू लाल प्रजापति ,श्यामलाल सिन्हा ,जीतू हिरवानी,योगेन्द्र सिंह राजपूत,अनिल कुमार साहू ,सुनीता सिन्हा,महेश्वरीसिन्हा,डॉ युगेश्वरी साहू,सुषमा चौधरी,अनिता भोईर,मनीषाभीमटे,सुरेश पाल,दीपक शर्मा,रूपेश नागपुरे ,हरीशद्विवेदी, नीलू परसराम झाड़े मीनू माहेश्वरी सहितअनेक शिक्षकगण उपस्थित थे