राजनांदगांव:- ब्रह्मा कुमारीज़ के गोकुल नगर के आगे,डोंगरगांव रोड ,बिजली सब स्टेशन के पास
“ज्ञान मानसरोवर “में चैतन्य देवियों की झांकी का शुभारंभ महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर समाजसेवी डॉक्टर रुबीना अल्वी ,माउंट आबू से पधारे तपस्वी मूर्त राजयोगीआत्म प्रकाश भाई जी ,ब्रह्माकुमार रोहित भाई जी, सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी, ब्रह्माकुमारी प्रभा बहनजी, ब्रह्मा कुमार मुरलीधर सोमानी भाई ,ब्रह्मा कुमार चैतराम वर्मा भी उपस्थित थे।यह झाँकी11अक्टूबर तक प्रतिदिन सायं7बजे से रात्रि10बजे तक भक्त जनों के दर्शनार्थ निःशुल्क खुली रहेगी। झाँकी में संगीतमय कमेन्ट्री के माध्यम से विशाल मंच पर विराजित शिवशक्तियाँ मॉं दुर्गा, श्री लक्ष्मी, सरस्वती, काली और गायत्री देवी आदि की महिमा का लाइट एण्ड साउण्ड के माध्यम से प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केन्द्र रहता है ।
उल्लेखनीय है कि ब्रह्माकुमारी बहनें जब चैतन्य देवियों के रूप में विराजित होती हैं तो वह सजीव होते हुए भी अचल और अडोल मूर्तियों के समान प्रतीत होती हैं। राजयोग की सतत् साधना और गहन तपस्या के फलस्वरूप मन की एकाग्रता एवं शारीरिक स्थिरता को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। कुछ पल उस वातावरण में बैठने से दर्शकों को उनके द्वारा प्रवाहित शान्ति और शक्ति के प्रकम्पनों की अलौकिक अनुभूति होती है।
इस अवसर पर जीवन में सच्ची सुख और शान्ति का अनुभव करने के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान के राजयोग सेवाकेंद्र ज्ञान मानसरोवर एवं लाल बाग स्थित वरदान भवन पर 13 अक्टूबर से सात दिवसीय राजयोग अनुभूति शिविर का निशुल्क आयोजन किया गया है। इस शिविर में भाग लेने के लिए सुबह 8से 9 अथवा शाम को 7 से 8 बजे में से किसी भी एक सत्र में भाग लेकर लाभ उठाया जा सकता है।