रायपुर:- 17 अक्टूबर, 2024 : रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मण्डल के भाटापारा एवं हथबंद रेलवे स्टेशनो के बीच लेवल क्रॉसिंग नंबर 387 किलोमीटर 770/07-09 पर स्थित गर्डर लॉन्चिंग का कार्य तीसरी अप एवं मिडिल लाइन पर ब्लॉक लेकर कार्य कार्य किया जाएगा । यह कार्य दिनांक 17 अक्टूबर, 2024 को 22.00 बजे से दिनांक 18 अक्टूबर, 2024 को 02.00 बजे तक (अर्थात 04 घंटे तक) से ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा ।
लेवेल क्रोससिंग पर गर्डर लौंचिंग से आने वाले दिनों मे सड़क मार्ग उपयोगकर्ता को ट्रेन परिचालन के दोरान लेवेल क्रॉसिंग गेट पर रुकने की अवश्यकता नहीं होगी । इसी प्रकार इससे रेल परिचालन भी निर्भय एवं संरक्षित होगा ।
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जानकारी इस प्रकार है :-
नहीं चलने वाली गाडियां:-
दिनांक 18 अक्टूबर, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेजर स्पेशल नहीं चलेगी ।
दिनांक 18 अक्टूबर, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर–जूनागढ़ रोड पैसेजर स्पेशल नहीं चलेगी ।
दिनांक 19 अक्टूबर, 2024 को जूनागढ़ रोड से चलने वाली 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेजर स्पेशल नहीं चलेगी ।
दिनांक 19 अक्टूबर, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08280 रायपुर-कोरबा मेमू पैसेजर स्पेशल नहीं चलेगी
बीच में नियंत्रित होने वाली गाडियां:-
दिनांक 17 अक्टूबर, 2024 को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस को एक घंटे नियंत्रित की जाएगी ।
दिनांक 17 अक्टूबर, 2024 को हावड़ा से चलने वाली 22894 हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस को एक घंटे नियंत्रित की जाएगी ।