रमन सिंह ने अपने जबाब में पुलिस को गुमराह करने के साथ अपने गुनाह को स्वीकार किया -आरपी सिंह

रायपुर 24 अगस्त 2021/कांग्रेस ने आरोप लगाया कि रमन सिंह के द्वारा पुलिस को दिया गया जबाब जो कि समाचार माध्यमो में सार्वजनिक है में अपने गुनाह को स्वीकार कर लिया है ।प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आर पी सिंह ने कहा कि रमन सिंह  जिस अंदाज में सिविल लाइन थाने जबाब देने पहुचे थे उससे साफ हो गया कि उनकी निगाह में कानून का कोई सम्मान नही है ।जिस थाने में उनके खिलाफ अपराध दर्ज है उसी थाने के परिसर में ब्लैक कैट कमांडो और जेड प्लस सुरक्षा के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के हुजूम को ले जा कर रमन सिंह थाने के स्टाफ पर अपने राजनैतिक रसूख का प्रदर्शन कर जांच को प्रभावित करने की मंशा रखते थे। रमन सिंह के खिलाफ़ मामला दर्ज है ।पुलिस ने उनसे जानकारियां मांगी है यदि उनकी मंशा साफ होती तो अकेले या अपने अधिवक्ता के साथ जा कर पुलिस द्वारा मांगी गई जानकारी उपलब्ध करवा सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया।रमन सिंह ने ऐसा उस समय किया जब कि राजधानी में धारा 144 लागू है ,पेंडेमिक एक्ट लागू है लेकिन उन्होंने भीड़ एकत्रित कर सारे नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाई उन्होंने जन जीवन को खतरे में डालने का काम किया । भगवान न करे उनकी यह हरकत कोरोना के प्रसार का माध्यम न बन जाय।   प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि रमन सिंह ने पुलिस को दिए अपने लिखित बयान के अंतिम पैरा ग्राफ में यह स्वीकार किया कि उन्होंने तथाकथित टूलकिट को अपने ट्यूटर हैंडल से प्रसारित किया ।उन्होंने यह भी कहा है कि कांग्रेस ने इस टूलकिट को बनाया है।रमन सिंह के पास इस बात का कोई प्रमाण है कि कांग्रेस ने इस तथाकथित टूल किट को बनाया है तो इसका प्रमाण क्यो नही प्रस्तुत करते ।जब कि ट्यूटर ने और अनेक प्रतिष्ठित माध्यमो ने मान लिया है कि भाजपा द्वारा पोस्ट किया गया टूलकिट फेब्रिकेटेड है। कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि रमन सिंह पुलिस को पूरी जानकारी देने में भी हिला हवाला किये है ।उन्होंने अपने ट्यूटर एकाउंट के सम्बंध में जानकारी पुलिस को देने से मना कर दिया कि इसमें उनकी निजी गोपनीयता भंग होगी जबकि सोशल मीडिया के एकाउंट की कोई भी जानकारी पूर्ण गोपनीय नही होती फिर रमन सिंह पुलिस को बताने में क्यो डर रहे ।रमन सिंह जान गए है कि उनका गुनाह खुद  चिल्ला चिल्ला कर सच्चाई बयान कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *