जिला-बेमेतरा के ग्राम मेहना निवासी श्री परमेश्वर सिंह के सुपुत्री मधु को प्रदेश के सुख्यात पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से पीएच.डी. की उपाधि प्रदान किया गया। डॉ. मधु ने पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के भूगोल अध्ययनशाला के सहायक प्राध्यापक डॉ. टिके सिंह के निर्देशन में “बेमेतरा जिले में शिशु मर्त्यता पर स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रभाव: एक भौगोलिक विश्लेषण विषय में शोध किया। डॉ. मधु ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पैतृक गांव मेहना, उच्चतर माध्यमिक कूंरा व स्नातक एवं स्नातकोत्तर की पढ़ाई बिलासपुर स्थित प्रसिद्ध बिलासा कन्या कालेज से प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण किया। बी. एड की डिग्री भाटापारा से प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण करने के बाद डॉ. मधु ने अपने सपनों को उड़ान देते हुए पं. रविशंकर विश्वविद्यालय के भूगोल अध्ययनशाला में डॉ. अनुसूईया बघेल के निर्देशन में एम. फिल की उपाधि प्राप्त करने के बाद डॉ. टिके सिंह के अधीनस्थ पीएच.डी. शोध कार्य करते हुए डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त की।
डॉ. मधु के लिए उच्च शिक्षा का राह इतना आसान नहीं था। अभावों में ही प्रतिभा की पहचान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है, इस पंक्ति को चरितार्थ करते हुए डॉ. मधु ने अपने घर से दूर छात्रावास में रहकर और अभावों को दरकिनार कर अपने लक्ष्य पर निगाह रखते हुए पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की। डॉ. मधु ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, दीदी जीजा, छोटी बहन, भूगोल विभाग के समस्त गुरूजनों एवं मित्रों को दिया।