रायपुर 27 मई । छत्तीसगढ़ बायोडायवर्सिटी बोर्ड द्वारा आयोजित जैव विविधता पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता में दिए गए इनाम को लेकर विवाद चलते पूरी प्रतियोगिता को ही निरस्त कर दिया गया है, साथ ही अब टेक्निकल कमेटी को भी भंग कर नई कमेटी के नाम तय किए जाएंगे।
उक्ताशय की जानकारी अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक एवं सदस्य सचिव बायोडायवर्सिटी बोर्ड अरुण पांडेय ने बताया कि पूर्व में बनाए गए नियमों को सुधार करते हुए माप दंड कड़े किए जाएंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि अब पूर्व में प्राप्त एंट्री की पुनर्परीक्षण किए जाएंगे एवं भाग लेने वाले प्रतियोगी को लिखित में बताने होंगे कि यह फोटो कहाँ एवं किस समय क्लिक की गई है ,यदि गलत पाए गए तब उनपर वैधानिक कार्यवाही भी विभाग कर सकेगी।
ज्ञातव्य हो कि छत्तीसगढ़ बायोडायवर्सिटी बोर्ड द्वारा आयोजित फोटोग्राफी पुरस्कार वितरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 22 मई को होना था लेकिन प्रतियोगिता में तस्वीरों की संख्या ज्यादा होने का हवाला दे कर बोर्ड ने परिणाम दो दिनों के लिए रोक दिया था, बाद में 24 मई को प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओ के नाम वेब पेज में घोषित कर दिए थे।