सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने सात ग्राम पंचायतों में विभिन्न निर्माण कार्यों की आधारशिला रख कर दी 60 लाख रुपए की सौगात

मनेंद्रगढ़ ! सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक नए साल में रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के 7 ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रख कर लगभग 60 लाख रुपए की सौगात दी है ! उल्लेखनीय है कि भरतपुर सोनहत विधायक विधानसभा सत्र में शामिल होने रायपुर गए हुए थे इसी दौरान उनके माता जी की तबीयत खराब हो जाने के कारण वे लगभग 1 माह तक रायपुर में रहकर अपनी माता जी का इलाज कराने के पश्चात शनिवार को मनेंद्रगढ़ पहुंचे !

रायपुर में एक माह तक रहने के दौरान विधायक गुलाब कमरो को दोहरी चिंता सता रही थी एक तरफ जहां वे अपनी बीमार माताजी के इलाज को लेकर चिंतित थे वहीं दूसरी तरफ अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर चिंतित थे ! वे रायपुर में रहकर ही अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की स्वीकृति दिलाई ! 1 माह के लंबे अंतराल के बाद जब वे शनिवार को मनेंद्रगढ़ पहुंचे तो वे अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यों की गति बढ़ाने में पूर्व की तरह फिर जुट गए ! शनिवार को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ हुआ तो वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ पहुंचकर व्यवस्था की पूरी जानकारी ली ! इसके बाद रविवार से विधायक श्री कमरो अपने विधानसभा क्षेत्र की विकास की गति को आगे बढ़ाने में जुट गए और रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के 7 पंचायतों में नए साल में विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखते हुए लगभग 60 लाख की सौगात दी ! कर्म योगी विधायक श्री कमरो नवीन ग्राम पंचायत चौघड़ा -में 3 लाख की लागत से बनने वाली सीसी सड़क निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत डगौरा में 10 लाख 95 हजार की लागत का गोठान निर्माण कार्य व 7 लाख 12 हजार की लागत का पीडीएस भवन निर्माण, ग्राम पंचायत भलौर में 10 लाख 95 हजार की लागत का गोठान निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत कठौतिया में 5 लाख की लागत का सीसी रोड निर्माण कार्य व 7 लाख की लागत से बनने वाली यात्री प्रतीक्षालय निर्माण कार्य,

ग्राम पंचायत महाई (रतौरा) में 5 लाख की लागत का नाली निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत घुटरा में 5 लाख की लागत का पुलिया निर्माण कार्य एवं 1 लाख 73 हजार की राशि से उप स्वास्थ्य केंद्र घुटरा जीणोद्धार व ग्राम पंचायत सिरौली में 4 लाख लागत की सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया ! विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमि पूजन अवसर पर जिला पंचायत सभापति श्रीमती उषा सिंह,जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह,उपाध्यक्ष राजेश साहू,नपा उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी,जिला महामंत्री रामनरेश पटेल,जनपद सदस्यगण रोशन सिंह, सुभागनी राय, कृष्णा सिंह, कविता दीवान सरपंचगण सन्तोष सिंह, भारत सिंह, ज्योति सिंह, अमोल सिंह, सीमा सिंह, सुशीला सिंह, अगसिया बाई,विधायक निज सहायक सगीर खान,अशोक सिंह,विधायक जिला जिला प्रातिनिधि रंजीत सिंह, सहित ग्रामीणजन व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे!
विधायक गुलाब कमरो भूमि पूजन कार्यकम के दौरान आमजनों से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास कार्यो व समस्याओं से अवगत हुए लोगों की समस्याओं का निराकरण किया!ग्रामीण जनों ने भी नए साल में अपने विधायक को अपने बीच पाकर आत्मीय स्वागत किया और नए साल की शुभकामनाएं अपने विधायक को दी तथा लगातार विकास कार्यों की सौगात देने पर विधायक के प्रति आभार प्रगट किया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *