सेना में भर्ती के लिए युवाओं में भारी उत्साह,पहले एक घंटे में 500 युवाओं ने दी उपस्थिति

रायगढ़: 04 दिसंबर, 2024 : अग्निवीर भर्ती रैली के पहले दिन आज, छत्तीसगढ़ के 02 जिलों सारनगढ़-बिलाईगढ़ और जांजगीर-चंपा के युवाओं ने अपना कौशल दिखाया । आज के लिए कुल 917 युवाओं को एडमिट कार्ड जारी किए गये थे, जिसमें से 770 उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।

उम्मीदवारों ने एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने में बहुत उत्साह और शारीरिक दृढ़ता दिखाई और इसमें से 285 युवाओं ने दौड़ पास की है । दौड़ पास उम्मीदवारों को इसके बाद शारीरिक प्रवीणता, कागजी कार्यवाही और मेडिकल जांच की प्रक्रिया से गुजरना होगा ।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के 33 जिलों के लिए आयोजित सेना भर्ती के लिए 8556 युवाओं ने सीईई परीक्षा पास की थी ।

जिला प्रशासन, रायगढ़ और सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के संयुक्त तत्‍वावधान में भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है तथा युवाओं में इस रैली भर्ती के प्रति अपार उत्साह देखा जा रहा है । भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी केवल योग्यता के आधार पर होता है, इसलिए सेना भर्ती कार्यालय ने अनाधिकृत व्‍यक्तियों से सावधान रहने की अपील की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *