अर्जुनी/भाटापारा – न्यू ट्रक ओनर्स एसोसिएशन भाटापारा के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने प्रदेश के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर को पत्र लिखकर जिला परिवहन कार्यालय भाटापारा बलौदा बाजार के बीच ग्राम अर्जुनी स्थित शासकीय जमीन पर बनाए जाने की मांग की है इस संदर्भ में राधेश्याम शर्मा ने पत्र में लिखा है कि बलौदा बाजार भाटापारा जिला बनाए जाने के समय भाटापारा की जनता में यह विश्वास था कि जिला कार्यालय के कुछ शासकीय कार्यालय बलोदा बाजार में तथा कुछ शासकीय कार्यालय भाटापारा में बनाए जाएंगे परंतु 8 वर्ष बीतने के बाद भी भाटापारा में एक भी जिला स्तर का शासकीय कार्यालय नहीं खोला गया है उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि जिला परिवहन कार्यालय वर्तमान में बलोदा बाजार में संचालित है उक्त जगह छोटी पड़ रही है तथा पूरे जिले के परिवहन संबंधित काम लर्निंग लाइसेंस स्थाई लाइसेंस परमिट आदि का कार्य कराने के लिए आरटीओ कार्यालय बलोदा बाजार में पहुंचने पर हमेशा ट्रैफिक की समस्या बने रहती है सभी प्रकार के व्यवसाई वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए वाहन चालकों को अपने अपने वाहन भाटापारा रोड स्थित को कुकुरदी भाठा के पास बुलाया जाता है जहां पर किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है जिसके कारण वाहन मालिकों को अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । आरटीओ का कार्य आसानी के साथ संपन्न हो इसके लिए भाटापारा बलोदा बाजार रोड पर ग्राम अर्जुनी स्थित शासकीय भूमि पर आरटीओ कार्यालय बनाया जाना चाहिए जिससे सभी लोगों को सुविधा होगी और वाहनों को खड़ा करने के लिए भी पर्याप्त जगह मिल सकेगी ग्राम अर्जुनी बलोदा बाजार भाटापारा जिला का एकदम मध्य भाग है तथा मेन रोड पर स्थित है अतः किसी भी प्रकार की परेशानी किसी को भी नहीं होगी इस मार्ग में 24 घंटे परिवहन के साधन उपलब्ध है। राधेश्याम शर्मा ने कहा है कि इस मामले में शीघ्र ही परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात करने की योजना है ताकि पूरे जिले के लोगों को अपने कार्य कराने में सुविधा हो सके। बता दें कि भाटापारा क्षेत्र में काफी बड़ी संख्या में वाहन है जिन्हें फिटनेस कराने के लिए बलौदा बाजार लेकर जाना पड़ता है और वहां पर बिल्कुल भी जगह नहीं रहती है इसलिए सर्व सुविधा युक्त आरटीओ कार्यालय ग्राम अर्जुनी में बनाया जाना चाहिए ताकि वाहन मालिकों को भी सुविधा मिल सके।