**जरूरतमंदों को किया गया स्वेच्छानुदान चेक का वितरण*
रायपुर,आज खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत अपने विधानसभा क्षेत्र सीतापुर पहुंचे। मंत्री भगत ने सीतापुर विधायक भवन पहुंचकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और कोरोना के विरुद्ध इस जंग में तत्परता से लड़ने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। इस आयोजन में जरूरतमंद लोगों को स्वेच्छा अनुदान के चेक भी वितरित किये गए। मंत्री भगत ने सभा मे उपस्थित लोगों के समक्ष अपने उद्बोधन में कहा- “ये समय साथ मिलकर कोरोना से लड़ने का है। हमें खुद सुरक्षित रहकर अपने परिवार और समाज के लोगों को भी सुरक्षित रखना है। साथ ही उनकी मदद भी करनी है जो कोरोना काल मे किसी भी तरह की तकलीफ से जूझ रहे हैं।” मंत्री अमरजीत भगत ने आगे कहा- “प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी, हमारा पूरा मंत्रिमंडल, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारियों ने लोगों को कोरोना से बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। जिसका परिणाम आप सभी के सामने है। साथ ही मंत्री भगत ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी धन्यवाद किया और कहां कि विपरीत परिस्थितियों में भी आपने सभी की मदद की और कोरोना से योजनाबद्ध तरीके से लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहाँ ये लड़ाई हमें तब तक जारी रखनी होगी जब तक परिस्थितियां सामान्य न हो जाएं।”