रायपुर। रायपुर महापौर पद हेतु भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सबसे प्रबल दावेदार श्रीमती प्रीति उपाध्याय शुक्ला ने फ्रंट फुट पर बैटिंग शुरू कर दी है। श्रीमती शुक्ला ने आज रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे को महापौर पद हेतु आवेदन देकर विधिवत अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दी है।
श्रीमती प्रीति उपाध्याय शुक्ला ने रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में सघन दौरा भी शुरू कर दिया है और जनता का आशीर्वाद ले रहीं हैं।