रायपुर,खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, 13 वाहनों किया गया जब्त, अनुमानित 3 लाख 60 हजार रुपए का अर्थदंड वसूला जाएगा

प्रभारी खनिज निरीक्षक रघुनाथ भारद्वाज के नेतृत्व में निरन्तर कार्यवाही जारी

रायपुर: कलेक्टर रायपुर के निर्देशानुसार श्री किशोर कुमार गोलघाटे ,उप संचालक(खनि प्रशासन) रायपुर के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 9 & 10 जनवरी 2025 को खनिज विभाग की टीम द्वारा दिन तथा रात्रिकालीन भ्रमण दौरान कुल 13 वाहनों को ( जिसमें 12 रेत & 1 चुनापत्थर भरी वाहन ) मय खनिज जब्त कर संबंधित थाने गिद्धपूरी, मंदिरहसौद,खरोरा,आरंग & ऊपरवारा के सुपुर्द की गई है

वाहन मालिक धनंजय टंडन महासमुंद,संतोष गोयल कुम्हारी दुर्ग,त्रिलोकीनाथ योगी,तोरण साहू कवर्धा,तिलक साहू,नरेश साहू,मनोज,हरिलाल,रमाकांत साहू सभी निवासी बेमेतरा, मनटराम साहू,भुनेश्वर खूंटे मुरा कुरा,बैठकराम साहू तिल्दा & अमित नाथवानी रायपुर इत्यादि है ,जिनके द्वारा अवैध रूप से खनिज का परिवहन किया जा रहा था!विभाग द्वारा लगभग 3 लाख 60 हजार की समझौता राशि जमा कराई जावेगी!

खनिज रेत की परिवहन रायपुर जिले के ग्राम कागदेही,कुरूद, करमंदी,चिखली तथा शेष अन्य जिले के ग्राम बडगांव,बेलगहना से अवैध रेत परिवहन की जा रही थी!

उक्त विभाग की कार्यवाही प्रभारी खनिज निरीक्षक रघुनाथ भारद्वाज के नेतृत्व में की गई तथा आगे भी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *