रायपुर। कार्यालय कलेक्टर जिला रायपुर (छ.ग.) गणतंत्र दिवस समारोह 2025 मे प्रभारी खनिज निरीक्षक रायपुर छ.ग. रघुनाथ भारद्वाज को शासकीय कार्यों के क्रियान्वयन में सराहनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर कलेक्टर महोदय डॉ. गौरव कुमार सिंह (IAS) कलेक्टर जिला रायपुर ने सम्मानित किया
जिला ..प्रभारी खनिज निरीक्षक.. ..रायपुर छ.ग. … रघुनाथ भारद्वाज… कार्यालय कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा) रायपुर के द्वारा विभागीय योजनाओं शासकीय कार्यों के क्रियान्वयन में सराहनीय योगदान निरंतर दिया। आज पिछले कुछ वर्षों से सबसे जायदा गाड़िया पकड़ने का रिकॉड उन्ही कें पास है साथ ही विभाग मे सबसे जायदा राजस्व इन्ही के द्वारा अर्थदंड के स्वरूप जमा करवाया गया है रघुनाथ भारद्वाज प्रभारी खनिज निरीक्षक रायपुर छ.ग. द्वारा 1 अप्रैल 2023 से 26 जनवरी 2025 तक (कुल 22 माह में) लगभग 1800 अवैध उत्खनन & परिवहन का प्रकरण बना शासन मद में लगभग 5 करोड़ 75 लाख रुपए की राजस्व अर्थदंड के रूप में विभाग में जमा करवाया! जिसके फल स्वरुप उन्हे यह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। डॉ. गौरव कुमार सिंह (IAS) कलेक्टर जिला रायपुर ने पत्र मे इनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की